DHO लखीमपुर , मैं सांडी में इस कोल्डस्टोर पर हूँ , तुम्हारा कर्मचारी गायब है , 15 मिनट में उस कर्मचारी का Suspension लेटर मुझे भेजो नही तो 16 वे मिनट में मैं तुम्हारा भेजता हूँ ।
ये तीखे शब्द थे यूपी के उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह के जो हरदोई के सांडी में एक कोल्डस्टोर का निरीक्षण करने गए थे । मंत्री के कोल्डस्टोर पहुंचते ही वहां मौजूद आलू किसानों ने शिकायतों का अंबार लगा दिया और मौके पर वहां तैनात किया गया उद्यान विभाग का कर्मचारी भी अनुपस्थित मिला , जिसके बाद मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का पारा चढ़ गया और उन्होंने DHO लखीमपुर को खूब खरी खोटी सुनाई और अनुपस्थित कर्मचारी को सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए । मौके पर मौजूद किसानों की समस्याएं सुनकर मंत्री जी का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने वहां पहुंचे DHO हरदोई को भी सस्पेंड करने के आदेश दे दिए ।
बीते दिनों अखिलेश यादव ने बयान दिया था था कि अबकी बार आलू गिरायेगा सरकार , इसके बाद से आलू किसानों की बदहाली को लेकर राजनीति गरमा गई थी । सरकार ने भी आनन फानन में अपने मंत्रियों और विभाग के अफसरों को मैदान में उतार दिया था आलू किसानों की परेशानियों का निस्तारण करने के लिए । इसी क्रम में अपनी एक टांग के टूटे होने के बावजूद उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह जिले में समीक्षा करने आये थे । विकास भवन में कोल्डस्टोर मालिकों और अफसरों से जानकारी लेने के बाद मंत्री सांडी के अश्वनी कुमार कोल्डस्टोर पहुंच गए जहां पर उन्हें बीती रात से अपने ट्रैक्टर ट्राली लेकर पड़े किसानों का सामना करना पड़ा और पहले किराया दो फिर आलू का भंडारण होगा जैसी शिकायतें सामने आईं । किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए लखीमपुर उद्यान कार्यालय से एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई थी जो अनुपस्थित मिला , मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मौके से ही DHO लखीमपुर को फोन कर खरी खोटी सुनाई और लापरवाह कर्मचारी को सस्पेंड करने और DHO लखीमपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दे दिए ।
वहां मौजूद किसानों की तमाम शिकायतों के चलते मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मौजूद DHO हरदोई को भी खूब खरी खरी सुनाई , मंत्री ने कहा कि मैं लँगड़ा आदमी साला टूटी टांग लेकर निरीक्षण कर रहा हूँ, हरामखोरी कर रहे हो तुम लोग । मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शिथिल पर्यवेक्षण के चलते DHO हरदोई को भी सस्पेंड करने के आदेश दे दिए साथ ही कोल्डस्टोर का लाइसेंस निरस्त करने का भी फरमान जारी कर दिया ।
पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और आलू किसानों की समस्याओं के साथ अफसरों की लापरवाही भी जगज़ाहिर हो रही है अब ।