राजनीति में एक शब्द के हजार मायने और कम में ज्यादा समझने वाला फार्मूला काम करता है । हरदोई में आयोजित मंडल स्तरीय सामूहिक विवाह समारोह जिसमे लखनऊ , हरदोई , सीतापुर , लखीमपुर , उन्नाव और रायबरेली जिलों से आये जोड़ों ने सात फेरे लिए , एक दूसरे को कुबूल फरमाया , इस कार्यक्रम में मेज़बान जनपद हरदोई का कोई भी विधायक , सांसद , मंत्री शामिल नही हुआ , बीजेपी के जिलाध्यक्ष भी काफी देर बाद पहुंचे । नज़ारा चकचक भरा था और चर्चाएं लाज़िमी भी थीं । इसकी वज़ह जब पड़ताली गयी तब सामने आई सीएम योगी के कार्यक्रम में आने की गफलत । सीएम के आने , ना आने का ऐसा पशोपेश हुआ प्रशासन को कि वो समय रहते जिले के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर ही नही पाए और ईगो तो कहीं ना कहीं हर्ट होना ही था सो सभी विधायकों और सांसदों ने अपनी अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए अपने अपने प्रतिनिधि भेज दिए और शासन और प्रशासन के बीच के सामंजस्य विहीन व्यवहार की चर्चाओं का बाजार गर्म कर गए ।
एक और किस्सा हुआ इसी कार्यक्रम में , एक तरफ यूपी सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बीजेपी और सपा के पूर्व साथी ओमप्रकाश राजभर को गले लगाते दिखाई पड़े थे बीते दिनों तो बीजेपी के ही पूर्व सांसद हरिनारायण ओपी राजभर को माफिया बता दिया था । इंतिहा तो आज हुई जब बीजेपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ओपी राजभर को माफियाओं का सरंक्षक बता गए । इशारों इशारों में माफियाओं को पोषित पल्लवित करने वाला बता गए । मंत्री अनिल राजभर ने पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर के ओमप्रकाश राजभर को माफिया कहने के सवाल पर बड़ा तीखा जबाब दिया , मंत्री ने कहा कि राजनीति के इतर बात करेंगे वो , माफियाओं से ज्यादा दोषी वो होते हैं जो इन्हें पोषित पल्लवित करते हैं फिर चाहे वो कोई हो । थोड़ा और कुरेदने पर मंत्री अनिल राजभर के मन की बात जुबान पर आ ही गयी , मंत्री बोले कि मुख्तार अंसारी के बेटे को विधायक बनाने वाले को क्या कहेंगे ।
चंदौसी वाले पत्रकार को मंत्री ने जो हथकड़ियां लगवा दीं Khanzar Sutra के उस सवाल पर पहले तो मंत्री अनिल राजभर ने बिना रजिस्ट्रेशन वाले पत्रकार वाला तीर चलाया पर लोकतंत्र में सवाल पूछने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा जैसे पलटवार के बाद मंत्री जी बैकफुट पर आ गए और आत्मीयता जताने लगे पत्रकारों से ।
कार्यक्रम में मंच पर राज्यमंत्री मुन्नू कोरी , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमा देवी , बीजेपी जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र , बीजेपी नेता पीके वर्मा , जिला कार्यसमिति सदस्य अभिषेक सिंह , गन्ना समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह , अन्य जनपदों से आये नेता लोग , मेजबान जनपद के जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि , आदि बड़े बड़े लोग शोभायमान रहे ।
Khanzar Sutra के लिए अभिनव द्विवेदी