शादी करूंगी तो मोनू के साथ , आधी रात में प्रेमिका पहुंची अपने प्रेमी के घर , अलग मुल्क #Hardoi

शादी करूंगी तो मोनू के साथ , आधी रात में प्रेमिका पहुंची अपने प्रेमी के घर , अलग मुल्क #Hardoi

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवती रात के अँधेरे में अकेली ही प्रेमी के पास जा पहुंची और बोली शादी करूंगी तो मोनू के साथ और मोनू के घर वालो को किसी ने कुछ किया तो लगाएंगे फांसी , दोनों ने एक संग गांव छोड़ने से पहले इतना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। फिलहाल दोनों घर से नदारद है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पूरे मामले में जानकारी जुटाने में लगी है। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है 

युवती द्वारा प्रेमी के साथ वीडियो बनाकर वायरल करने का यह मामला बेहटा गोकुल थाना इलाके का है। यहां के चांदपुर खारयाई गांव की रहने वाली युवती नैंसी का बगल के गांव हूंसेपुर करमाया के रहने वाले मोनू नामक युवक से प्रेम संबंध चल रहा है। बताया जाता है दोनों  बिरादरी से ताल्लुक रखते है लेकिन युवती के परिजन दोनों के प्यार के संबंध से संतुष्ट नहीं हैं और दोनों के आपस में रिश्ते पर लगातार आपत्ति जताते थे। इसी से परेशान होकर युवती अपने प्रेमी के पास रात के अंधेरे में पहुंच गई और गांव छोड़ने से पहले प्रेमी के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया और वायरल किया है। इसमें उसने कहा है कि वह अपने घर से अकेली आई है।मोनू के साथ रहने है उससे शादी करनी है अगर मोनू के घर वालो को कुछ कहा तो वह फांसी लगा लेगी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना पुलिस को पूरे मामले में जांच के लिए भेजा है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों 22 से 23 साल के बालिग़ है युवक युवती स्वेच्छा से गयी है।अभी तक कोई शिकायत नही मिली है अगर लड़की के परिजन कोई तहरीर देते है तो पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Required fields are marked *