WTC Final: ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा टेंशन में भारत, ट्रंप कार्ड के बिना कैसे जीतेंगे खिताब? कौन बनेगा दूसरा बुमराह?

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा टेंशन में भारत, ट्रंप कार्ड के बिना कैसे जीतेंगे खिताब? कौन बनेगा दूसरा बुमराह?

नई दिल्ली: टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचीं. 7 जून को इंग्लैंड के ओवल में खेले जाने वाले फाइनल में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी. टीम इंडिया के लिए इंग्लिश कंडीशन में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा. सब ठीक रहा तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की पेस बैट्री के साथ उतरेगा. दूसरी ओर, टीम इंडिया अपने ट्रंप कार्ड यानी जसप्रीत बुमराह के बिना ही इस महामुकाबले में उतरेगी.

बुमराह क्यों भारत के लिए अहम है. इसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दूसरी साइकिल (2021-2023) में उनके प्रदर्शन से समझा जा सकता है. चोट के कारण बुमराह सिर्फ 10 टेस्ट ही खेल पाए. लेकिन, उन्होंने 19.73 के शानदार औसत से कुल 45 विकेट झटके. बुमराह ने 3 बार पांच विकेट भी लिए.

बुमराह क्यों हैं भारत के लिए अहम?

WTC की दूसरी साइकिल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में से सिर्फ आर अश्विन (19.67) का औसत ही जसप्रीत बुमराह से बेहतर है. मतलब, साफ है कि बुमराह के रहने से टीम इंडिया की ताकत कई गुना बढ़ जाती है और वो अगर टीम में नहीं हैं तो फिर टेंशन बढ़ना तय है.

बुमराह अगस्त से पहले नहीं लौटेंगे

जसप्रीत बुमराह की हाल ही में न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी हुई है और वो अगस्त से पहले ट्रेनिंग नहीं शुरू कर पाएंगे. इसका मतलब साफ है कि बुमराह आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई का जोर उन्हें वनडे वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट करने पर है. क्योंकि टीम इंडिया उनके चोटिल होने का पिछले साल नुकसान उठा चुकी है. बुमराह पीठ की चोट के कारण ही एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेले थे और भारत खिताब जीतने से चूक गया था.

बुमराह ने सितंबर 2022 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था

इसके बाद, बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नेशनल क्रिकेट एकडमी भेजा गया था. यहां से फिट घोषित होने के बाद बुमराह को जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के स्क्वॉड में जोड़ा गया. लेकिन, 6 दिन बाद उन्हें पूरी तरह फिट नहीं होने की बात कहकर श्रीलंका सीरीज से हटा लिया गया. ये साफ था कि बुमराह की वापसी में पिछले साल जैसी जल्दबाजी की गई थी.

बुमराह के साथ टीम इंडिया जोखिम नहीं लेना चाहती

दरअसल, पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप से पहले बुमराह को मैच फिट करने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की टीम में चुना गया था. लेकिन, 2 मैच खेलने के बाद ही उनकी पीठ की चोट दोबारा उभर आई थी. यही कारण था कि भारतीय टीम मैनेजमेंट बुमराह को लेकर जोखिम नहीं लेना चाहता था. इसी वजह से उन्हें श्रीलंका, फिर न्यूजीलैंड और बाद में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए नहीं चुना गया.

बुमराह के बिना WTC Final में बॉलिंग कॉम्बिनेशन कैसा होगा?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून में ओवल में खेला जाएगा. तब इंग्लैंड में कंडीशंस तेज गेंदबाजों के मुफीद रहती है. भारत 2021 में WTC Final में 3 तेज गेंदबाज और दो स्पिनर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ उतरा था. लेकिन, ये रणनीति काम नहीं आई थी. न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था. इसके बाद भारत ने इंग्लैंड में 5 टेस्ट की सीरीज खेली और 4 पेसर और एक स्पिन गेंदबाज के कॉम्बिनेशन के साथ टीम इंडिया उतरी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में भी भारत को इसी रणनीति के साथ ही उतरना होगा. क्योंकि जून में इंग्लैंड में मौसम ठंडा रहता है. लेकिन, जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी में भारत के लिए वैसे 4 तेज गेंदबाजों को ढूंढना मुश्किल होगा, जिनकी बदौलत 2021 में लॉर्ड्स और ओवल में भारत ने टेस्ट जीता था.

कौन हैं रोहित के 4 तेज गेंदबाज?

अगर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज फिट रहे तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम मैनेजमेंट के फर्स्ट चॉइस पेसर होंगे. वहीं, तीसरे पेसर के रूप में उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट में से किसी एक को मौका मिल सकता है. 2018 में आखिरी बार टेस्ट खेलने वाले हार्दिक पंड्या चौथे तेज गेंदबाज के लिए एक विकल्प हो सकते हैं. हालांकि, भारत की परेशानी ये है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ना तो शमी, न ही सिराज और उमेश यादव ने ज्यादा गेंदबाजी की. शार्दुल और जयदेव तो एक भी टेस्ट नहीं खेले.

अब से लेकर WTC Final तक टीम इंडिया रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलेगी. आईपीएल 2023 के बाद सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलप में उतरेगी. इसे देखते हुए, टीम इंडिया कैसे उन 4 तेज गेंदबाजों का इंतजाम करेगी, जो ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ने में सक्षम रहेंगे.


 n8ga3r
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *