New Delhi: पुराने फोन को घिसना छोड़िए, iPhone 14 इतना ज़्यादा सस्ता हो गया कि हर कोई खरीदने को दौड़ पड़ा

New Delhi: पुराने फोन को घिसना छोड़िए, iPhone 14 इतना ज़्यादा सस्ता हो गया कि हर कोई खरीदने को दौड़ पड़ा

iPhone 14 discount: आईफोन खरीदने का सपना सभी देखते हैं. हालांकि इसकी महंगी कीमत की वजह से बहुत कम लोग ही अपना सपना पूरा कर पाते हैं. हाल में लेटेस्ट आईफोन फिर से चर्चा में आ गया है, क्योंकि 14 सीरीज़ के आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को कई नए कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. बता दें कि सितंबर 2022 में ऐपल ने नए आईफोन को 5 कलर वेरिएंट में पेश किया था, और अब इसे येलो कलर में लॉन्च किया है.

नए येलो मॉडल को 10 मार्च से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है, और ये 14 मार्च को रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. बता दें कि आईफोन 14 येलो वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपये और आईफोन 14 प्लस येलो वेरिएंट की शुरुआती कीमत 89,990 रुपये है.

खास बात ये है कि नए आईफोन वेरिएटं को काफी अच्छी डील पर उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐपल के डिस्ट्रीब्यूटर्स में शामिल Redington ने एक बड़ी घोषणा की है. डिस्ट्रीब्यूटर्स की तरफ से कहा गया है कि इन दोनों ही स्मार्टफोन पर 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. ग्राहकों को ये डिस्काउंट स्टोर डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और पुराने आईफोन के एक्सचेंज मिलाकर मिलेगा. खास बात ये है कि ग्राहक नए आईफोन पर अमेज़न और फ्लिपकार्ट के ज़रिए भी छूट पा सकते हैं.

खास हैं फोन के फीचर्स

बता दें कि कलर के अलावा आईफोन 14 मॉडल में कोई अपडेट नहीं दिया गया है. स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो आईफोन 13 में 6.1 इंच का सुपर Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जो कि A15 बोयोनिक चिपसेट के साथ आता है.

वहीं दूसरी तरफ iPhone 14 Plus में यूजर्स को 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें सेरैमिक शील्ड ग्लास की प्रोटेक्शन मिलती है. iPhone 14 प्लस में ग्राहकों को तीन वेरिएंट मिलते हैं, जिसमें 128GB 6GB RAM, 256GB 6GB RAM, 512GB 6GB RAM ऑप्शन मौजूद हैं.


 dwj8fz
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *