आजकल स्मार्टफोन के कैमरे काफी अच्छे हो गए हैं. आजकल कम कीमत के स्मार्टफोन्स में भी बढ़िया कैमरे देखने को मिलते हैं. हालांकि, इसके बावजूद आप DSLR कैमरे को नजरअंदाज नहीं कर सकते. इसी वजह काफी लोग जो घर में छोटे बच्चों की फोटो क्लिक करना चाहते हैं या किसी यात्रा के दौरान फैमिली के साथ फोटो करना पसंद करते हैं, उन्हें किसी एक को चुनने में काफी दिक्कत होती है. ऐसे में हम यहां आपको आसान भाषा में बताने जा रहे हैं कि DSLR और स्मार्टफोन में से आप किसे चुन सकते हैं.
DSLR यानी डिजिटल सिंगल लेंस रिफ्लेक्स कैमरा. इन्हें प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए यूज किया जाता है. साथ ही इनके कई वेरिएंट्स बिगिनर्स के लिए भी आते हैं. इसी वजह से कई बार लोग घर में छोटे बच्चों की तस्वीरें लेने के लिए इन्हें खरीदने के बारे में सोचते हैं. लेकिन, क्या वाकई में आपको इसकी जरूरत होगी? आइए जानते हैं जवाब.
DSLR कैमरे आजकल 40 हजार के अंदर की कीमत में एक या दो लेंस के साथ मिल जाते हैं. इनमें कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स मिलते हैं. साथ ही लेंस के लिए एक्सपेरिमेंट करने का मौका भी मिलता है और क्वालिटी भी काफी शानदार होती है
लेकिन, DSLR को ऑपरेट करने के लिए थोड़ी बहुत टेक्निकल जानकारी चाहिए होती है. ऐसे में जरूरी नहीं कि हर कोई इसे आसानी से ऑपरेट कर सके. इसी जगह पर स्मार्टफोन काम आसानी से कर देता है. स्मार्टफोन्स में कोई भी एक क्लिक में फोटो क्लिक कर सकता है.
स्मार्टफोन्स में इन फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए आसानी से एडिट भी किया जा सकता है. जबकि, ये प्रक्रिया DSLR में थोड़ी लंबी हो सकती है. स्मार्टफोन्स से क्लिक की गई तस्वीरों में आमतौर पर एडिटिंग की जरूरत भी नहीं होती है
अगर आप घर में ही छोटे बच्चों की तस्वीरें क्लिक करना चाहते हैं तब भी आपके लिए स्मार्टफोन्स ही बेहतर साबित होंगे क्योंकि DSLR में लेंस करते तक हो सकता है आप वो पल मिस कर दें, जिसे आप क्लिक करना चाहते हैं
इसी तरह अगर आप फैमिली के साथ किसी जंगल की सैर पर जाते हैं या किसी ऐतिहासिक स्थल पर जाते हैं. तब भी आपके लिए स्मार्टफोन ही बेहतर है. क्योंकि, इससे आपका लगेज कम होगा. साथ ही काफी जगहों पर DSLR कैमरे ले जाने की या तो अनुमति नहीं होती या इसके लिए अलग से पैसे लिए जाते हैं
कीमत की अगर बात करें तो आजकल 40-50 हजार की रेंज में ही काफी सारे अच्छे फोन्स मिल जाते हैं. इनमें लेंस को लेकर वेराइटी भी मिल जाती है. आमतौर पर DSLR में अलग-अलग लेंस के लिए काफी खर्च करना होता है. स्मार्टफोन में केवल परफेक्ट ब्लर और लो-लाइटिंग के लिए आपको अपर्चर के लिए कस्टमाइजेशन ऑप्शन नहीं मिलते
यानी कुल मिलाकर अगर आप बहुत ज्यादा प्रोफेशनल फोटोग्राफी नहीं करना चाहते और केवल यादें सहेजना चाहते हैं. तो स्मार्टफोन्स आपके लिए बेहतर ऑप्शन हैं. लेकिन, अगर आप आपका बजट ज्यादा है और आप फोटोज भी परफेक्ट चाहते हैं तो DSLR की तरफ जा सकते हैं