CM गहलोत राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंचे, लॉ कॉलेज में छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन किया

CM गहलोत राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंचे, लॉ कॉलेज में छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन किया

राजस्थान में चुनावी साल शुरू होने के साथ ही राजनेता युवाओं से जुड़ने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहते हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूदा शैक्षणिक सत्र में छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन के लिए आज राजस्थान यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज पहुंचे। जहां CM गहलोत के साथ सरकार के 6 मंत्री और 8 विधायक भी मौजूद रहे। उद्घाटन कार्यक्रम में पंजाबी सिंगर बानी संधू, हरियाणवी सिंगर विक्की काजला, एमडी और वीरू कटारिया परफॉर्म कर रहे हैं।

मौजूदा सत्र में बिना NSUI से जुड़े छात्रनेता के छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पहुंचने की खबर ने सियासी चर्चाएं शुरू कर दी है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि लॉ कॉलेज अध्यक्ष हिमांशु जेफ के राजनीतिक रसूख की वजह से सीएम गहलोत और एक दर्जन विधायक उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे हैं। साथ ही माना जा रहा है कि चुनावी साल में युवा वोटरों को खुश करने के लिए आज सीएम गहलोत यूनिवर्सिटी जा रहे हैं। जहां चुनावी साल में सीएम गहलोत युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं भी कर है।

दरअसल, राजस्थान यूनिवर्सिटी के विधि महाविद्यालय के अध्यक्ष हिमांशु जेफ अब तक NSUI और ABVP दोनों छात्र संगठनों में जुड़े हुए नहीं है। वह इस साल होने वाले छात्र संघ चुनाव में अपेक्स अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी भी जाता रहे हैं। ऐसे के हिमांशु के कार्यक्रम को लेकर यूनिवर्सिटी के छात्र नेता भी खासे सक्रिय नजर आ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आज सीएम गहलोत की मौजूदगी में हिमांशु NSUI का दामन भी थाम सकते हैं।

यूनिवर्सिटी चुनाव से मिले कई बड़े नेता

बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में विधि महाविद्यालय काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इससे पहले राजस्थान हनुमान बेनीवाल और महेंद्र चौधरी भी विधि महाविद्यालय के अध्यक्ष रह चुके हैं। जो बाद में राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष भी बने। ऐसे में राजनीति की पहली सीढ़ी माने जाने वाले राजस्थान यूनिवर्सिटी के विधि महाविद्यालय छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर दूसरे छात्र नेता अभी से सक्रिय हो गए हैं।

उद्घाटन कार्यकर्म के कॉर्डिनेटर कुश कुमार शर्मा ने बताया कि आज CM अशोक गहलोत के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, परसादी लाल मीणा, सालेह मोहम्मद, राजेंद्र सिंह यादव, सुभाष गर्ग, भंवर सिंह भाटी, अशोक चांदना, महेंद्र चौधरी, राजकुमार शर्मा, बाबूलाल नागर गोपाल मीणा, हाकम अली, रफीक खान, संदीप यादव, श्री श्याम मन्दिर खाटूश्यामजी ट्रस्टी मानवेन्द्र सिंह चौहान, NSUI के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के सम्बोधन के बाद पंजाबी और हरियाणवी सिंगर के साथ देश के प्रसिद्ध कवि प्रस्तुति देंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *