बरेली सेंट्रल जेल के VIP स्पेस में बनाई उमेश की हत्या की प्लानिंग, अब रडार पर अफसर और कर्मचारी

बरेली सेंट्रल जेल के VIP स्पेस में बनाई उमेश की हत्या की प्लानिंग, अब रडार पर अफसर और कर्मचारी

प्रयागराज के उमेश पाल हत्या की पूरी प्लानिंग बरेली सेंट्रल जेल में हुई। सेंट्रल जेल में अतीक अहमद के भाई अशरफ वॉट्सऐप कॉल के जरिए पूरा मर्डर ऑपरेशन डील करता रहा। जेल में सिपाही से लेकर अधिकारी तक इसमें शामिल निकले। बिना आईडी पर अशरफ से गुर्गे जेल के VIP स्पेस में मिलते रहे।

इसके बाद 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेशपाल और 2 सिपाहियों का मर्डर किया जाता है। बरेली जेल कैसे 450 किमी दूर हुए उमेश हत्याकांड की धूरी बन गया, ये आपको सिलसिलेवार बताते हैं...

3 साल पहले अतीक का भाई बरेली जेल हुआ था शिफ्ट

इस मामले की शुरुआत 1 जनवरी 2019 से हुई, जब अतीक अहमद को देवरिया जेल से बरेली सेंट्रल जेल में प्रशासनिक आधार पर लाया गया। 19 अप्रैल 2019 को फिर प्रशासनिक आधार पर नैनी जेल इलाहाबाद भेज दिया गया। अतीक का भाई खालिद असीम उर्फ अशरफ 11 जुलाई 2020 को नैनी जेल प्रयागराज से बरेली सेंट्रल जेल लाया गया, जो मौजूदा वक्त में बरेली जेल में बंद है।

हत्या से 13 दिन पहले शूटर मिले, फिर हत्याकांड अंजाम दिया

अशरफ का साला सद्दाम अपने साथी लल्लागद्दी और अन्य साथियों को लेकर बरेली जेल में अशरफ से लगातार मुलाकात करता रहा। 11 फरवरी को बरेली जेल में अतीक के बेटे असद समेत 9 लोग बरेली जेल में अशरफ से मिले, जिनमें शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी, गुड्‌डू मुस्लिम और गुलाम भी शामिल था।

इसके 13 दिन बाद 24 फरवरी को प्रयागराज में पुलिस सुरक्षा में उमेशपाल की हत्या कर दी। इसमें दो सिपाही भी मार दिए गए। जब SOG ने मर्डर केस की जांच शुरू की, तो शूटर समेत बदमाशों के तार बरेली जेल में बंद अशरफ से जुड़े। सामने आया कि बरेली जेल से वॉट्सऐप कॉल की गई, प्रयागराज में पकड़े गए आरोपी के मोबाइल नंबर से इसकी पुष्टि हुई।

DM-DIG सीसीटीवी देखकर हैरान, अफसर निलंबित

27 फरवरी को बरेली जेल में DM शिवाकांत द्विवेदी और DIG अखिलेश चौरसिया ने छापा मारा, पता चला कि अशरफ से अवैध तरह से मुलाकात होती रही हैं। 6 मार्च को बरेली के बिथरी चैनपुर थाने में अशरफ, जेल अधिकारी, जेल कर्मचारी, सिपाही, सद्दाम ओर अन्य पर केस दर्ज हुआ।

7 मार्च को बरेली पुलिस ने जेल के सिपाही शिवहरि और कैंटीन में सामान पहुंचाने वाले दयाराम को अरेस्ट किया। इसके बाद 10 मार्च को बरेली पुलिस ने अवैध तरह से मिलने पर राशिद और फुरकान को अरेस्ट किया। 13 मार्च को शासन ने बरेली जेल के जेलर, डिप्टी जेलर समेत 5 को निलंबित किया। पीलीभीत जेल का सिपाही मनोज गोड़ भी अरेस्ट किया गया। मनोज तीन माह पहले बरेली जेल से पीलीभीत जेल ट्रांसफर हुआ था।

अशरफ जेल में अफसर और कर्मचारियों को देता था तोहफे

हत्याकांड में पता चला कि जब भी अतीक के गुर्गे जेल में अशरफ से मिलते थे तो कोई रोकता नहीं था। उनकी मुलाकात VIP स्पेस में होती थी। 6 मार्च को बरेली के बिथरी थाने में जेल चौकी इंचार्ज एफआईआर में कहा गया कि अशरफ ने विभिन्न पुलिस अधिकारियों, गवाहों और उमेश की हत्या की योजना बनाई। सद्दाम और लल्लागिद‌्दी के साथ मिलकर ये प्लानिंग हुई। जेल के सीसीटीवी फुटेज इसके गवाह हैं। जेल में अशरफ से मिलने पर आने के लिए सद्दाम और अन्य लोग जेल के कर्मचारी और अधिकारियों को महंगे तोहफे और रुपए देता था।

अब आपको ये भी बताते हैं कि किस अफसर पर क्या आरोप लगा है...

जेलर राजीव मिश्रा को शासन ने निलंबित किया। आरोप हैं कि उसको सब कुछ पता था। उसके बाद भी उच्च अधिकारियों को नहीं बताया। सीसीटीवी फुटेज और सिपाहियों के बयान में जेलर की भूमिका संदिग्ध मिली।

डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप निलंबित हैं। आरोप है कि डिप्टी जेलर के इशारे पर अशरफ से मुलाकात होती थी, यह बात अरेस्ट सिपाही मनोज गौड़ और शिव हरि अवस्थी से पूछताछ में पता चली।

सिपाही शिव हरि अवस्थी, सिपाही मनोज गोड़ और जेल वार्डन निलंबित हैं। यह सभी बिना पर्ची और आईडी के अशरफ से अतीक के गुर्गों को मिलवाते थे। 3 माह पहले मनोज सिपाही को बरेली जेल से पीलीभीत जेल भेजा गया। उसको गिरफ्तार किया जा चुका है।

अब आपको अशरफ के खौफ के बारे में भी बताते हैं...

उमेश हत्याकांड में आरोपी अशरफ; कोर्ट में अर्जी लगाई कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही रिमांड करा लें

बरेली में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को डर लगने लगा है। उमेश पाल मर्डर केस में आरोपित अशरफ सुरक्षा के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रिमांड कराने की मांग कोर्ट से की है। उसकी ओर से इस बात की अर्जी उसके वकील ने कोर्ट में दी है। इस अर्जी पर ट्रिपल मर्डर के विवेचक से कोर्ट द्वारा 15 मार्च 2023 को आख्या मांगी गई है


 mgzcsj
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *