गाजियाबाद कमिश्नरेट में तैनात महिला इंस्पेक्टर नेहा चौहान ने परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत लेकर आए 1633 पति-पत्नी के बीच झगड़ा सुलझाकर एक किया। इसी तरह से नोएडा कमिश्नरेट में तैनात मुख्य आरक्षी सुनीता ने अपने प्रयासों से 210 परिवारों को टूटने से बचाया। वहीं, सोनभद्र में तैनात मुख्य आरक्षी फूलमती ने चाकूबाजी करके भाग रहे आरोपी को जान की परवाह किए ही दबोच लिया। नेहा, सुनीता और फूलमती जैसी 25 महिला पुलिस कर्मियों को सोमवार को एडीजी लॉ एडं ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सम्मानित किया।
लखनऊ में 1090 मुख्यालय में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रदेश के सभी जिलों में सराहनीय कार्य करने वाली महिला पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाया गया। प्रशस्ति पत्र मिलने वाली सभी महिला पुलिस कमिर्यों में खासकर कौशाम्बी की सुशीला तिवारी, जिन्होने गूंगी/बहरी और निराश्रित महिला को आश्रय गृह में आवासित कराया गया।
समाज में महिलाओं की भूमिका पर हुई चर्चा
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सोनभद्र की महिला आरक्षी फूलमती और कमिश्नरेट प्रयागराज की महिला आरक्षी गीता यादव द्वारा गुमशुदा महिला की बरामदगी में विशेष योगदान, लखनऊ की विमला रावत को बधाई देते हुए प्रशंसा की। इस दौरान एएसपी नीति द्विवेदी ने सभी पैनल के सदस्यों से समाज में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा की। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण की मिसाल लखनऊ विश्वविद्यालय की डॉ. मानिनी श्रीवास्तव, अवध महिला डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल उपमा चतुर्वेदी, आईपीएस रोहन पी बोत्रे, प्रीती जग्गी ने समाज में महिलाओं की अहम भूमिका पर बातचीत करते हुए उनके सराहनीय कार्य और समाज में उनकी स्थिति के बारे में संक्षिप्त और प्रभावशाली ढंग से बताया।
महिलाओं अपराध को रोकने में शिक्षित होना जरूरी
एडीजी बोले कि समाज में महिलाओं का अहम योगदान: एडीजी प्रशांत कुमार बोले वह खुद एक मां के बेटे, भाई, पिता और बेटी के पिता हैं। ऐसे में वह जानते है कि महिलाओं का समाज में कितना योगदान है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज ने बाल विवाह और सती प्रथा का दंश झेला है। महिलाओं के खिलाफ होने वाले दहेज, छेड़छाड़ जैसी कई संगीन अपराधों को लेकर कानून बने, लेकिन इन्हें रोकने के लिए सबसे पहले समाज को शिक्षित करना जरुरी है। यहीं सबसे अच्छा तरीका हो सकता है कि विसंगतियों को दूर किया जाएं।
इन महिला पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित-
कमिश्नरेट गाजियाबाद में तैनात इंस्पेक्टर नेहा चौहान
कमिश्नरेट आगरा में तैनात इतुल चौधरी
कमिश्नरेट कानपुर में तैनात इंस्पेक्टर शारदा चौधरी
कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में तैनात मुख्य आरक्षी सुनीता
कमिश्नरेट वाराणसी में तैनात इंस्पेक्टर सुमित्रा देवी
लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात सब इंस्पेक्टर विमला राना
कमिश्नरेट प्रयागराज में तैनात मुख्य आरक्षी गीता यादव
इटावा में तैनात मुख्य आरक्षी सौरभ सेंगर
मैनपुरी में तैनात सब-इंस्पेक्टर मधु यादव
सीतापुर में तैनात सब इंस्पेक्टर मधु यादव
जोन बरेली के बिजनौर में तैनात मुख्य आरक्षी कविता
गोरखपुर जोनल कार्यालय में तैनात मुख्य आरक्षी रेनू पाण्डेय
कौशाम्बी में तैनात इंस्पेक्टर सुशीला तिवारी
सोनभद्र में तैनात मुख्य आरक्षी फूलमती यादव
मेरठ में तैात प्रीति
यूपी-112 में तैनात इंस्पेक्टर रुखसाना कुरैशी, मुख्य आरक्षी अपर्णा चौहान, मुख्य आरक्षी सुनीता शर्मा ,मुख्य आरक्षी किवी वर्मा, आरक्षी गीता वर्मा
महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में तैनात एसआई विजय लक्ष्मी, आरक्षी लक्ष्मी चौरसिया, आरक्षी माधवी सिंह, आरक्षी शालिनी यादव और मुख्य आरक्षी कोमल बाजपेई