नई दिल्ली: इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स इस समय फैमिली संग क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. वह जल्द ही आईपीएल खेलने के लिए भारत रवाना होने वाले हैं. भारत दौरे से पहले इंग्लिश ऑलराउंडर धोखे का शिकार हो गया. चारों ने उनका बैग चुरा लिया. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें चेतावनी दी है. स्टोक्स आईपीएल के 16वें एडिशन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का बैग किंग्स क्रॉस रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ है जिसमें उनके कपड़े थे. 31 वर्षीय बेन स्टोक्स ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ किंग्स क्रॉस ट्रेन स्टेशन पर जिसने भी मेरा बैग चुराया, मुझे उम्मीद है कि मेरे कपड़े तुम्हारे लिए बड़े होंगे.’ स्टोक्स ने इसके साथ रेड कलर का गुस्से वाला इमोजी भी अपलोड किया है. बेन स्टोक्स को कितने का नुकसान हुआ है, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है.
बेन स्टोक्स की कप्तानी में हाल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर की थी. इस सीरीज के खत्म होने के बाद स्टोक्स इस समय अपनी फैमिली के साथ घर पर हैं. आईपीएल के आगामी सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपना कैंप लगा चुकी हैं. ऐसे में स्टोक्स भी जल्द ही भारत आकर सीएसके के कैंप से जुड़ेंगे. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित कई अहम खिलाड़ी इस समय कैंप के जरिए तैयारी कर रहे हैं.
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. स्टोक्स के पूरे आईपीएल में खेलने की उम्मीद है. स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टेस्ट टीम इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही है. इंग्लैंड ने हाल में पाकिस्तान में जाकर मेजबान टीम को टेस्ट सीरीज में 3-0 से धोया था. आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होगा. पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा.