New Delhi: WTC 2023 फाइनल में पहुंचाने वाले 2 बड़े स्‍टार हैं बाहर, एक तो ऑस्ट्रेलिया के लिए है आफत

New Delhi: WTC 2023 फाइनल में पहुंचाने वाले 2 बड़े स्‍टार हैं बाहर, एक तो ऑस्ट्रेलिया के लिए है आफत

नई दिल्‍ली: न्‍यूजीलैंड ने श्रीलंका को क्राइस्‍टचर्च में खेले गए पहले टेस्‍ट मैच में 2 विकेट से हरा दिया, इससे टीम इंडिया का वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट पक्‍का हो गया है. ये दूसरा मौका है जब भारत ने चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है और इस बार रोहित शर्मा की टीम खिताब से चूकना नहीं चाहेगी. हालांकि, इंग्‍लैंड के द ओवल ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए टीम को ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के रिप्‍लेसमेंट पर मंथन करना होगा, जिन्‍होंने फाइनल तक के सफर को आसान बनाने का काम किया. पंत और बुमराह इंजरी की वजह से इस बड़े मुकाबले में टीम का हिस्‍सा नहीं होंगे.

ऋषभ पंत ने सड़क हादसे में घायल होने से पहले वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के तहत 12 टेस्‍ट मैचों में 43 की अधिक औसत से 868 रन बनाए थे. चैंपियनशिप का फाइनल लंदन के द ओवल में होना है जहां पंत के नाम 2 टेस्ट में एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज है. इंग्लैंड में पंत का रिकॉर्ड बताता है कि वह फाइनल में टीम के लिए अहम होते. इंग्लैंड में खेले 9 टेस्‍ट मैचों में ऋषभ पंत ने 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 556 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए तो पंत आफत सरीखे रहे हैं. विकेटकीपर बैटर ने कंगारुओं के खिलाफ 7 टेस्ट मैचों में 62.40 की औसत से 624 रन ठोके हैं.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्‍ट मैचों में खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर हुए विकेटकीपर बैटर केएल राहुल ने वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के 11 मैचों में करीब 30 की औसत से 636 रन बनाए हैं. केएल की जगह टीम में शामिल किए गए केएस भरत ने 4 मैचों में 20 की औसत से 101 रन बनाए हैं. भरत के पास इंग्‍लैंड में खेलने का तजुर्बा भी नहीं है. ऐसे में ऋषभ पंत का ना होना टीम के लिए बड़ा झटका है.

बुमराह की भरपाई आसान नहीं

टीम इंडिया के वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल तक के सफर मे जसप्रीत बुमराह का भी अहम रोल रहा. बुमराह ने चैंपियनशिप के 10 मैचों में 45 विकेट चटकाए थे. 2021 में इंग्‍लैंड के खिलाफ नाटिघंम में खेले गए मुकाबले में तेज गेंदबाज ने 9 विकेट निकाले थे. बुमराह ने इंग्‍लैंड में कुल 9 टेस्‍ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 37 विकेट दर्ज हैं.


 roax80
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *