नई दिल्ली: टी20 और वनडे के बाद किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भी लय हासिल कर ली है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अपना 75वां इंटरनेशनल शतक ठोक दिया.टेस्ट फॉर्मेट में करीब 40 महीने बाद आए शतक का जश्न विराट ने अपनी वेडिंग रिंग को झूमकर मनाया.कोहली का हर अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है.फिर चाहे मस्ती मजाक हो या मैदान पर आक्रामक होकर सामने वाले की घिग्घी बांध देना.
टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने विराट कोहली से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया.एक शो में भज्जी ने बताया कि विराट शब्दों का उच्चारण बहुत तगड़ा करते हैं.कोहली की इस आदत से इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को लगता कि वह उनके फैन हैं.भज्जी ने कहा कि बेन स्टोक्स को लगता कि कोई भी विकेट गिरे,चाहे दक्षिण अफ्रीका हो या वेस्टइंडीज,कोहली उनका ही नाम लेते रहते हैं.इस वाकये पर सोशल मीडिया पर भी खूब चुटकी ली गई.
दरअसल,विराट गुस्से में कुछ शब्द बोलते हैं,जो उनके लिप्स के एक्शन से गाली जैसा लगता है.इसे इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से जोड़ा जाता है.बेबाकी के साथ भावनाओं का इजहार करने वाले कोहली इस शब्द के इस्तेमाल में बिल्कुल कंजूसी नहीं बरतते हैं.सोशल मीडिया पर लोग विराट कोहली का इससे जुड़ा वीडियो खूब शेयर करते हैं.खुद बेन स्टोक्स भी इस पर अक्सर तफरी लेते हुए नजर आते हैं.
खत्म हुआ लंबा इंतजार
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में शतकों के सूखे को खत्म कर दिया है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ा.विराट ने इससे पहले नवंबर 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी.कोहली ने बीते साल अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में शतक ठोका था.इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट ने 2 शतक जड़े थे.