Common Mistakes with Fridge: गर्मी हो या सर्दी, फ्रिज का इस्तेमाल हम पूरे साल करते हैं. हालांकि गर्मी में इसकी ज़रूरत बढ़ जाती है. शहरों में तो फ्रिज ज़्यादा घरों में मिल जाएगा. हम सब बचपन से ही देखते आ रहे हैं. लेकिन फ्रिज को लेकर अभी भी कई बातें हैं, जिनपर हम कभी ध्यान ही नहीं देते हैं.
लेकिन अगर फ्रिज का ठीक से ख्याल न रखा जाए तो लेने के देने पड़ सकते हैं, और कंप्रेसर पर भी बुरा असर पड़ सकता है. आइए जानते हैं फ्रिज जुड़ी 3 गलतियों के बारें में जो आमतौर पर लोग सालों से कर रहे हैं.
फ्रिज में स्पेस का ध्यान:- जब आपके रेफ्रिजरेटर (या आपके फ्रीजर) की बात आती है तो हमने ये तो जरूर देखा होगा कि फ्रिज के भरोसे लोग इस कदर रहते हैं कि सब उसमें ठूस देते हैं. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि फ्रिज आराम से चले तो आपको हवा के सर्कूलेशन के लिए फ्रिज में कुछ जगह छोड़नी चाहिए.
फ्रिज में स्पेस का ध्यान:- जब आपके रेफ्रिजरेटर (या आपके फ्रीजर) की बात आती है तो हमने ये तो जरूर देखा होगा कि फ्रिज के भरोसे लोग इस कदर रहते हैं कि सब उसमें ठूस देते हैं. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि फ्रिज आराम से चले तो आपको हवा के सर्कूलेशन के लिए फ्रिज में कुछ जगह छोड़नी चाहिए.
अगर आपका फ्रिज पूरी तरह से फुल होगा तो आपका फ्रिज खाना को पर्याप्त ठंडा रखने के लिए मेहनत तो करेगा ही, साथ ही इससे खाना भी तेजी से खराब हो सकता है. इसके अलावा ऐसा होने पर फ्रिज के कंप्रेसर पर भी जोर पड़ सकता है.
कंडेन्सर कॉइल को कोई याद नहीं रखता:- जब से हमारे घर फ्रिज आया है, तब से हमने बाहर के हिससे को तो कई बार चमका लिया होगा. लेकिन आखिरी बार आपने कंडेनसर कॉइल्स को कब साफ किया था?
हम सबने इसे फ्रिज के पीछे देखा ही होगा. ये कॉइल धूल और गंदगी से बंद हो सकते हैं. एक बार ब्लॉक हो जाने के बाद, आपके फ्रिज के खाने को ठंडा रखने के लिए ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है, और इससे कंप्रेसर पर जोर पड़ने के कारण इसके फुकने का भी डर रहता है. इसलिए पीछे मौजूद कॉयल को भी महीने में एक बार तो साफ करना ही चाहिए.
ज़्यादा गर्म खाना रखना मतलब नुकसान:- फ्रिज में कभी भी एकदम गर्म खाने को नहीं रखना चाहिए. अगर भाप निकलता हुआ गर्म खाना रखने से अंदर का तापमान 40 डिग्री फेरनहाइट से ऊपर उठ जाता है, तो बैक्टीरिया तेजी से बढ़ सकते हैं, जिससे फ्रिज में रखा आपका खाना खाने के लिए असुरक्षित हो जाता है.