नई दिल्ली: कहते हैं कि जल है, तो जीवन है. पानी के बिना धरती पर जीवन का अस्तित्व ही संभव नहीं है, लेकिन आज देश दुनिया की एक बड़ी आबादी को पीने योग्य पानी भी नसीब नहीं हो पाती है और प्रदूषित पानी पीने के कारण उन्हें कई खतरनाक बीमारियों का सामना करना पड़ता है. यही कारण है कि बीते कुछ वर्षों में Water Purifier की मांग तेजी से बढ़ी है, लेकिन आप जब भी नया वाटर प्यूरीफायर खरीदने जाएं, तो इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ताकि बाद में आपको किसी खास परेशानी का सामना न करना पड़े.
नया वाटर प्यूरीफायर खरीदने की बात आती है, तो लोग ज्यादा सोचे विचारे बिना है, बाजार में जो मिलता है, उसे खरीद लेते हैं, लेकिन ऐसा करने से उन्हें हमेशा बचना चाहिए और पूरी प्लानिंग के साथ, अपनी जरूरत को समझते हुए वाटर प्यूरीफायर खरीदना चाहिए. ऐसे मे अगर आप भी नया वाटर प्यूरीफायर खरीदने जा रहे हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको कैसे प्यूरीफायर खरीदते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
अगर आप वाटर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं, तो इस दौरान मिनरल फिल्टर, यूवी, यूएफ और मैनुअल टीडीएस जैसे फीचर्स का ध्यान रखना जरूरी है. बता दें कि यदि आप आरओ सिस्टम ले रहे हैं, तो ये पानी से सॉल्ट्स और खनिज आसानी से निकालने में सक्षम होते हैं. साथ ही, आपको रोजाना कितने पानी की जरूरत है, उस हिसाब से वाटर प्यूरीफायर के साइज को तय करें.
TDS का रखें ख्याल
पानी के सोर्स के TDS स्तर के आधार पर RO Water Purifier को चुनना चाहिए। अगर TDS 250ppm से ऊपर है तो RO वॉटर प्यूरीफिकेशन सिस्टम का विकल्प चुनें, हालांकि, यह ध्यान रखने की बात है कि सभी RO सिस्टम हर तरह के पानी के लिए डिजाइन नहीं किए जाते हैं. कुछ शहरों ऐसे हैं जिसमें TDS का स्तर 1800ppm जितना अधिक हो सकता है. ऐसे में ऐसा फिल्टर सिस्टम चुनना चाहिए जो ज्यादा TDS स्तर के साथ वाले पानी को फिल्टर कर सके.
फिल्टर का रखें ख्याल
वॉटर प्यूरिफिकेशन सिस्टम को खरीदते समय फिल्टर पर भी ध्यान देना चाहिए. ऐसे में ग्राहक को मिनरल फिल्टर, यूवी, यूएफ और मैनुअल टीडीएस जैसे फिल्टर्स का चुनाव करना चाहिए. बता दें कि मिनरल फिल्टर पानी के स्वाद को बेहतर बनाता है, इससे रिवर्स ऑस्मोसिस फिल्टर के बाद लगाया जाता है. इतना ही नहीं यूवी फिल्टर पानी के बैक्सटीरिया को खत्म करता है.
वॉटर कैपेसिटी का ध्यान रखें
भारत में, बिजली कटौती बहुत आम बात है. खासकर गर्मियों के महीनों के दौरान. ऐसे में हमेशा ऐसा RO सिस्टम खरीदें जो ज्यादा वॉटर कैपसिटी के साथ आता हो. ऐसे में अगर बिजली लंबे समय के लिए कट भी जाती है तो आपको पानी के लिए परेशान नहीं होना होगा.
रिप्लेसमेंट फिल्टर किट
नया RO वॉटर प्यूरीफायर खरीदते समय रिप्लेसमेंट फिल्टर किट के बारे में जरूर जान लेना चाहिए कि क्या यह आपके एरिया में उपलब्ध है या नहीं. अगर रिप्लेसमेंट फिल्टर किट आपके एरिया में उपलब्ध नहीं होगी, तो आपको दिक्कच हो सकती है.