शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना: बोले- प्रायोजित रूप से वीरांगनाओं के सामने वीरांगनाओं को खड़ा किया गया

शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना: बोले- प्रायोजित रूप से वीरांगनाओं के सामने वीरांगनाओं को खड़ा किया गया

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने प्रदेश में चल रहे वीरांगनाओं के मामले में एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा। वे बोले, राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से वीरांगनाओं को लेकर दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बनी है। मुख्यमंत्री प्रायोजित रूप से कुछ वीरांगनाओं को आमंत्रित करके अपने यहां उनसे मिल सकते हैं लेकिन वे धरने पर बैठी उन तीन वीरांगनाओं को नहीं मिलने की ​लिए इतने कटिबद्ध क्यों थे?

उन्होंने कहा कि मैं इस विषय पर नहीं जाना चाहता कि उन्हें मांग अनुसार नौकरी दी जानी चाहिए या नहीं। लेकिन मुख्यमंत्री वीरांगनाओं के सामने वीरांगनाओं को खड़ा करके एक कु​त्सित राजनीति का प्रयास कर रहे हैं। शेखावत रविवार रात उदयपुर आए थे। वे यहां 100फीट रोड स्थित ओपेरा गार्डन में उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद वे रवाना हो गए।

सीएम 2 मिनट समय नहीं दे पाए, नजरबंद करवा दिया: शेखावत

शेखावत बोले, वीरांगनाओं के साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया। उनके बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा गया। मुख्यमंत्री सम्मानित महिलाओं के लिए 2 मिनट तो नहीं निकाल पाए, बल्कि उन्हें घर में नजरबंद करवा दिया। जहां उनसे कोई मिल नहीं सकता। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे हालात देखकर राजस्थान की जनता बहुत आक्रोशित है और कांग्रेस को आने वाले चुनाव में इसका परिणाम दिखेगा।


 qt9v5n
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *