चीन ने 10 साल बाद बदला अपना PM, राष्ट्रपति शी जिनपिंग का करीबी पद पर काबिज हुआ

चीन ने 10 साल बाद बदला अपना PM, राष्ट्रपति शी जिनपिंग का करीबी पद पर काबिज हुआ

बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने चीनी संसद की चल रही वार्षिक बैठक के दौरान शनिवार को ली कियांग (Li Qiang) को अगला प्रधानमंत्री बनाने के लिए चुना है. कियांग ली केकियांग (Li Keqiang) का स्थान लेंगे जो पिछले दस वर्षों से प्रधानमंत्री हैं. केकियांग को शी जिनपिंग ने पिछले साल ही दरकिनार कर दिया था, जब शंघाई में जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid-19 Policy) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था.

ली किआंग ने 2004 और 2007 के बीच शी के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्य किया है. उस समय शी जिनपिंग पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत के प्रांतीय पार्टी सचिव थे. कियांग को अक्टूबर में कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस के दौरान पोलित ब्यूरो स्थायी समिति में नंबर दो की भूमिका के लिए नियुक्त किया गया था. इस महीने शी ने प्रमुख पदों पर दूसरे लोगों को जिम्मेदारी दी है. शी ने लियू जिंगुओ को राष्ट्रीय पर्यवेक्षण आयोग के निदेशक के उम्मीदवार के रूप में भी नामित किया. राष्ट्रीय पर्यवेक्षण आयोग भ्रष्टाचार के मामलों को देखता है. उन्होंने जांग जुन को सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट के अध्यक्ष के लिए नामांकित किया और यिंग योंग को चीन के सुप्रीम पीपुल्स प्रोक्यूरेटोरेट के प्रोक्यूरेटर जनरल के लिए नामित किया गया.

शुक्रवार को 14वीं मीट‍िंग में चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (NPC) ने शी जिनपिंग (Xi Jinping) को राष्ट्रपति के रूप में तीसरे कार्यकाल को शुरू करने के ल‍िए मंजूरी दी है. शी ज‍िनप‍िंग अगले 5 सालों तक इस अहम ज‍िम्‍मेदारी को तीसरे टर्म (Xi Jinping Third Time President) के रूप में संभालेंगे. चीन के ल‍िए अगले 5 सालों में देश और विदेश में  चुनौतियों के बीच दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को चलाने की ज‍िम्‍मेदारी उनके ऊपर होगी. अपने पहले दो कार्यकाल में उन्‍होंने चीनी सरकार और अर्थव्यवस्था पर मजबूत पकड़ बनाई है.


 dr6h1l
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *