IND vs AUS: 17 हजार रन पूरे किए रोहित शर्मा ने, इन दिग्‍गजों की सूची में हुए शामिल

IND vs AUS: 17 हजार रन पूरे किए रोहित शर्मा ने, इन दिग्‍गजों की सूची में हुए शामिल

नई दिल्‍ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्‍ट मैच में टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. मैच में 21 रन बनाते ही रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले भारत के 7वें और कुल 28वें खिलाड़ी बन गए हैं. चौथे टेस्‍ट मैच के तीसरे दिन के पहले सेशन में रोहित शर्मा 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्‍हें मैथ्यू कुहनेमन ने अपनी फ‍िरकी में फंसाया.

रोहित शर्मा ने विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, एमएस धोनी और वीरेंद्र सहवाग के 17 हजारी क्‍लब में जगह हासिल की है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्‍होंने अपने करियर के 664 मैचों में 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए. सचिन के अलावा कोई अन्‍य बैटर 30 हजार रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया है. मास्‍टर ब्‍लास्‍टर के बाद लिस्‍ट में दूसरा नंबर श्रीलंका के दिग्‍गज खिलाड़ी कुमार संगकारा का है. पूर्व विकेटकीपर बैटर के नाम 28,016 रन दर्ज हैं.

रोहित शर्मा अब तक 49 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्‍होंने 46.76 की औसत से 3365 रन बनाए. हिटमैन ने रेड बॉल क्रिकेट में 9 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं. रोहित शर्मा ने 241 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 48.91 की औसत से 10,882 रन बनाए हैं. टी20 की बात करें तो 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले रोहित ने इस फॉर्मेट में 30 की औसत से 3853 रन बनाए हैं.

गिल और पुजारा ने संभाला मोर्चा

अहमदाबाद टेस्‍ट के तीसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने रोहित शर्मा का विकेट खोया. खबर लिखे जाने तक भारत ने एक विकेट खोकर 125 रन बना लिए थे. शुभमन गिल के साथ चेतेश्‍वर पुजारा मोर्चे पर डटे हुए हैं. गिल 62 और पुजारा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्‍तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. पहली पारी में कंगारुओं ने 480 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा ने 180 जबकि कैमरून ग्रीन ने 114 रन की शानदार पारी खेली. रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट चटकाए.


 5gbyab
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *