बॉलीवुड डेब्यू करेंगे अल्लू अर्जुन, प्रभास को पीछे छोड़ बने हाईएस्ट पेड तेलुगु एक्टर, एक फिल्म की फीस होगी 125 करोड़

बॉलीवुड डेब्यू करेंगे अल्लू अर्जुन, प्रभास को पीछे छोड़ बने हाईएस्ट पेड तेलुगु एक्टर, एक फिल्म की फीस होगी 125 करोड़

प्रभास को पीछे छोड़ अल्लू अर्जुन साउथ सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं। संदीप रेड्डी वंगा और भूषण कुमार की फिल्म के साथ हिंदी डेब्यू करने जा रहे अल्लू अर्जुन ने 125 करोड़ रुपए की फीस चार्ज की है। इसके साथ ही अल्लू अर्जुन ने फिल्म इंडस्ट्री में एक नए ट्रेंड की शुरुआत कर दी है।

फिलहाल, अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 की शूटिंग में बिजी हैं। प्रभास की ‘स्पिरिट’ की शूटिंग पूरी होने के बाद अल्लू अर्जुन स्टारर संदीप रेड्डी वंगा और टी-सीरीज की फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।

तेलुगु सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर्स

एक्टर चार्ज

अल्लू अर्जुन 100- 125 करोड़/फिल्म

प्रभास 100 करोड़/फिल्म

जूनियर एनटीआर 50-100 करोड़/फिल्म

राम चरण 50-100 करोड़/फिल्म

महेश बाबू 60-80 करोड़/फिल्म

पवन कल्याण 50-65 करोड़/फिल्म

चिरंजीवी 40- 60 करोड़/फिल्म

विजय देवरकोंडा 27-45 करोड़/फिल्म

जूनियर एनटीआर और राम चरण की फीस 75 करोड़ रुपए

एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए जूनियर एनटीआर और राम चरण ने 75 करोड़ की फीस चार्ज की थी। ‘आरआरआर’ अब ऑस्कर्स तक पहुंच गई है। अल्लू अर्जुन की फीस में इजाफा करने के बाद जूनियर एनटीआर और राम चरण भी अपना चार्ज बढ़ा सकते हैं।

टी-सीरीज और भद्रकाली प्रोडक्शन का कॉलेबोरेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टी-सीरीज और वंगा भद्रकाली प्रोडक्शन में बन रही अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म का टाइटल ‘भद्रकाली’ हो सकता है। इस फिल्म में स्पिरिचुअल कनेक्शन होने की उम्मीद है। बड़े स्केल पर बनाई जा रही इस फिल्म में इंसाफ के इमोशन को फिल्माया गया है।

साउथ सिनेमा में कदम रखने जा रहे टी-सीरीज के भूषण कुमार बोले- हम सिर्फ हिंदी फिल्मों में काम करने के दायरे को तोड़ने जा रहे हैं। अब हम साउथ और रीजनल सिनेमा में शुरुआत कर रहे हैं।

इसके अलावा टी-सीरीज और भद्रकाली प्रोडक्शन ‘एनिमल’ फिल्म पर भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना नजर आएंगे।

अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्में

2024 में ‘पुष्पा : द रूल’ और ‘आइकॉन’ रिलीज होगी। 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा : द राइज’ 2021 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। फिल्म ने कुल 373 करोड़ की कमाई की थी।

Leave a Reply

Required fields are marked *