जयपुर में राज्यसभा सांसद डॉ किरोडीलाल मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थक दौसा में सड़कों पर उतर आए। सांसद के समर्थकों ने महुवा में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे, दौसा-लालसोट रोड़ पर टिटोली, बांदीकुई के मीणापाड़ा गांव समेत कई जगहों पर रोड जाम कर दिया।
दौसा के सोमनाथ तिराहे पर सांसद के समर्थकों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की।
सांसद के समर्थकों का कहना है कि शहीद की वीरांगनाएं लोकतांत्रिक तरीके से धरना देकर अपनी मांग रख रही थीं, लेकिन सरकार के इशारे पर पुलिस ने तानाशाही रवैया अपनाकर उन्हें जबरन धरने से उठा दिया। यही नहीं साथ में धरना दे रहे युवाओं को भी हवालात में बंद कर दिया।
सांसद समर्थकों ने कहा मुख्यमंत्री स्वयं को गांधीवादी कहते हैं लेकिन वे जिस तरीके से सांसद डॉ. किरोड़ीलाल को गिरफ्तार करवाकर आंदोलन को कुचल रहे हैं, इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। समय आने पर राज्य की जनता इसका जवाब देगी।