Lucknow: होली के बाद ट्रेनों में भीड़ बढ़ी, जनरल डिब्बा बना स्लीपर, महिला कोच पर पुरुषों का कब्जा

Lucknow: होली के बाद ट्रेनों में भीड़ बढ़ी, जनरल डिब्बा बना स्लीपर, महिला कोच पर पुरुषों का कब्जा

होली के बाद ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। आरक्षित बोगी की हालत जनरल बोगी जैसी हो गई है। महिला कोच में पुरुष सफर करते दिखे। ज्यादातर ट्रेनों में कन्फर्म रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। शुक्रवार रात जब चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची, तो कुछ ऐसे ही नजारे देखने को मिले।

पुष्पक, श्रमजीवी, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में लोगों ने बाथरुम के पास बैठ कर सफर किया। उन्होंने बताया कि टिकट कन्फर्म नहीं हो पाया है। स्थिति ये है कि होली पर दिल्ली, मुंबई, पंजाब से घर आए लोगों को ट्रेन से वापसी करने में पसीने छूट रहे है। वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों की सीट कन्फर्म नहीं हुई। यहां तक की स्पेशल ट्रेनों में भी सीटों की लंबी वेटिंग है।

चार घंटे से एक भी ट्रेन नहीं मिली

लखनऊ से बनारस जाने के लिए निकले सुरजीत, राजकुमार, सुधीर और रामेश्वर शुक्रवार शाम 7 बजे ही चारबाग स्टेशन पर पहुंच गए थे। इस चारबाग से करीब 4 ट्रेनें गुजरी लेकिन उनको बैठने की जगह भी नहीं मिली। इसकी वजह से वह चार घंटे तक से ज्यादा समय तक चारबाग स्टेशन पर भटकते रहे। उन्होंने बताया कि अब अगर किसी ट्रेन में जगह नहीं मिलेगी तो सुबह इंटरसिटी से ही जाना पड़ेगा।

20 मार्च तक कई ट्रेनों में वेटिंग

मौजूदा समय कई ट्रेनों में 20 मार्च पर स्लीपर और एसी में वेटिंग चल रही है। लखनऊ मेल, गोरखधाम एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस और पुष्पक एक्सप्रेस में टिकट नहीं मिल रहा है। त्योहार पर रेल प्रशासन की ओर से एक दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें संचालित की गई है कि लेकिन इन ट्रेनों के किसी भी श्रेणी में आरक्षित सीट उपलब्ध नहीं है।

तेजस का किराया हुआ दोगुना

लखनऊ से दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस का किराया लगभग दोगुना हो गया है। बावजूद उसके टिकट नहीं मिल रहा है। शनिवार को 110 वेटिंग है जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास में 22 व 34 वेटिंग है। चेयरकार का किराया दो हजार और एग्जीक्यूटिव क्लास का ढाई हजार के लगभग पहुंच गया है। शताब्दी की चेयरकार में 153 व 211 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 12 व 31 वेटिंग है।

30 मार्च तक बनारस रूट की ट्रेनों का संचालन बदला

बनारस रूट पर 11 से 25 मार्च तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और 26 से 30 मार्च तक नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते कई ट्रेनों को बदले रूट से चलेगी । इसके अलावा कुछ ट्रेन कम दूरी तक ही चलेगी।

अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 और 29 मार्च को लखनऊ-बाराबंकी-शाहगंज-छपरा के स्थान पर बदले मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलेगी।

दरभंगा से 13, 20 व 27 मार्च चलने वाली दरभंगा-अहमदाबाद विशेष ट्रेन छपरा-बलिया-इंदारा-मऊ-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के स्थान पर छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।

ये ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी

29 मार्च को चलने वाली छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस छपरा से 90 मिनट रोककर चलाई जाएगी।

अमृतसर से 11, 13, 15, 18, 20, 22 एवं 27 मार्च चलने वाली ट्रेन 70 मिनट देरी से चलेगी।

ये ट्रेनें कम दूरी तक चलेगी

लखनऊ जं. से 21 से 29 मार्च तक चलने वाली लखनऊ जं-वाराणसी सिटी के बजाए गोरखपुर तक चलेगी।

वाराणसी सिटी से 22 से 30 मार्च तक चलने वाली वाराणसी सिटी-लखनऊ जं.एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर से चलेगी।


 ir4suu
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *