नई दिल्ली: भारतीय और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का चौथा मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में कंगारू सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. वह टीम इंडिया के खिलाफ उनकी जमीं पर 150 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज बन गए हैं.
भारत में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज:
ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत में खेलते हुए सबसे पहले 150 से ज्यादा रन बनाने का खास कारनामा जिम बर्के (Jim Burke) ने किया. उन्होंने 1956 में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 161 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. इसके 23 साल बाद ग्राहम येलप ने इस खास करिश्मे को दोहराया. उन्होंने 1979 में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए.
इन दोनों बल्लेबाजों के बाद 2001 में भारतीय दौरे पर आए मैथ्यू हेडन ने इस करिश्मे को ताजा किया. उन्होंने इस दौरान उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 203 रन की बेहतरीन दोहरी शतकीय पारी खेली. इन तीनो बल्लेबाजों के बाद अब उस्मान ख्वाजा ने इस खास रिकॉर्ड को दोहराया है. उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 180 रन की उम्दा शतकीय पारी खेली है.
मैथ्यू हेडन के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से चूके ख्वाजा:
भारतीय जमीं पर बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए सर्वाधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड मैथ्यू हेडन के नाम दर्ज है. उन्होंने 2001 में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए थे. ख्वाजा के पास अहमदाबाद टेस्ट में यह रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका था, लेकिन वह महज 23 रन से चुक गए. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 422 गेंदों का सामना किया. इस बीच 21 चौके की मदद से 180 रन बनाने में कामयाब रहे.
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत में खेलते हुए बतौर सलामी बल्लेबाज सर्वाधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड मैथ्यू हेडन के नाम ही दर्ज है. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 203 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली है.