नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग में क्रिकेटर ग्राउंड में चहुलबाजी कर रहे हैं तो मैदान के बाहर भी कम तमाशे नहीं हो रहे. डैनी मोरिसन के बाद न्यूजीलैंड के एक और पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर चर्चा में हैं. पीएसएल के एक मैच के दौरान साइमन डूल ने पाकिस्तानी क्रिकेटर की वाइफ को देखकर उनकी खूबसूरती पर जमकर कसीदे गढ़े. हालांकि, डूल की यह हरकत लोगों को नागवार गुजरी है.
टूर्नामेंट में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तांस को करीबी मुकाबले में 2 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की की थी. बीते मंगलवार को खेले गए इस बेहद रोमांचक मुकाबले में इस्लामाबाद ने एक गेंद शेष रहते 205 रन का लक्ष्य हासिल किया. इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाड़ी हसन अली की वाइफ शामिया आरजू भी मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थीं.
जीत मिलते ही टीम के प्लेयर्स और शामिया आरजू जश्न मनाती नजर आई. स्क्रीन पर शामिया आरजू की तस्वीर दिखते ही कमेंट्री बॉक्स में मौजूद साइमन डूल ने उनकी खूबसूरती की तारीफ करनी शुरू कर दी. साइमन ने कहा, “उसने इसे जीत लिया है. मुझे यकीन है कि उसने कुछ दिल भी जीते हैं. यह शानदार है, बिल्कुल आश्चर्यजनक है, और जीत भी बेहतरीन रही.” यह वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान में साइमन डूल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. शामिया आरजू पर उनके कमेंट को लोग सही नहीं मान रहे हैं. बता दें कि शामिया आरजू हरियाणा के मेवात की रहने वाली हैं. हसन अली से उनका निकाह 2019 में हुआ था.
‘कमेंटेटर की हरकत इस्लाम के खिलाफ’
पीएसएल के एक मैच में न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर डैनी मोरिसन ने बेन कटिंग की वाइफ और प्रजेंटेटर एरिन हॉलैंड को गोद में उठाकर घुमाया था. इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ. पाकिस्तान में डैनी मोरिसन की इस हरकत की जमकर आलोचना हुई. कुछ लोगों ने इस महिला सम्मान से जोड़कर सवाल उठाए तो कुछ ने इसे इस्लाम के खिलाफ बताया. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन कटिंग पीएसएल में पेशावर जालमी की तरफ से खेल रहे हैं.