New Delhi:पाकिस्तानी दुकानदार के यहां किया काम, डिविलियर्स भी करता है सलाम, कोहली की आंखों के तारे का अब करियर खत्म

New Delhi:पाकिस्तानी दुकानदार के यहां किया काम, डिविलियर्स भी करता है सलाम, कोहली की आंखों के तारे का अब करियर खत्म

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के लिए पिछला साल बदलाव के नाम रहा. 4 खिलाड़ियों को टेस्ट में कप्तानी का मौका मिला, जबकि 5 लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम की संभालते नजर आए. बीते 18 महीने में भारत के लिए टी20 में एक दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. इसमें से 2 गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था. इसमें से एक थे अर्शदीप सिंह और दूसरे हर्षल पटेल. अर्शदीप के लिए 2023 बहुत अच्छा नहीं रहा. लेकिन, वो टीम में बरकरार हैं. लेकिन, हर्षल तो टीम से बाहर ही हो गए जबकि एक दौर ऐसा था, जब उन्हें जसप्रीत बुमराह के बाद डेथ ओवर का सबसे शानदार गेंदबाज माना जा रहा था. लेकिन, आज उनका करियर ही खतरे में दिख रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से शुरू हो रही वनडे सीरीज में भी हर्षल को नहीं चुना गया है.

हर्षल पटेल को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का सबसे अहम गेंदबाज माना जा रहा था. लेकिन, 31 साल के इस गेंदबाज को पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. हर्षल को बीते 7 महीने में 8 टी20 खेलने का ही मौका मिला. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में टी20 सीरीज की टीम में चुना गया था. लेकिन, मुंबई में हुए पहले टी20 में ही खेलने का मौका मिला था. ये 2023 में हर्षल का इकलौता टी20 था. इसके बाद से उन्हें खेलने का मौका ही नहीं मिला. हर्षल ने पिछले 12 टी20 मैच में 5 बार 40 से ज्यादा रन लुटाए.

हर्षल ने आईपीएल 2021 में पर्पल कैप जीता था

हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था. तब उन्होंने 15 मैच में सबसे अधिक 32 विकेट लिए थे. हर्षल ने डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी की थी. इसी प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया नें उनकी एंट्री हुई थी. लेकिन, 1 साल के भीतर ही विराट कोहली की आंखों का तारा टीम इंडिया से बाहर हो गया.

विराट कोहली भी स्लोअर गेंद नहीं पकड़ पाते 

हर्षल पटेल को सही पहचान आईपीएल में आरसीबी के साथ रहने के दौरान मिली. हर्षल ने नेट्स पर विराट कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. विराट ने तो यहां तक कहा था कि हर्षल की स्लोअर गेंद को पकड़ना किसी भी बैटर के लिए आसान नहीं. एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल ने भी यही बात की थी. इसके बावजूद हर्षल अब टीम इंडिया से आउट हो गए हैं.

हर्षल के क्रिकेटर बनने की कहानी दिलचस्प

हर्षल पटेल का परिवार 2005 में अमेरिका शिफ्ट हो गया था. लेकिन हर्षल क्रिकेट के लिए भारत में ही रहे. 2010 में हर्षल पटेल ने भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला. इसके बाद उन्हें मुंबई इंडियंस ने आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट दिया. लेकिन यहीं से हर्षल का संघर्ष शुरू हुआ. 2009 में गुजरात के लिए लिस्ट-ए डेब्यू करने वाले इस पेसर को 2 साल के भीतर ही टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद हर्षल ने 2011 में गुजरात छोड़कर हरियाणा से खेलने का फैसला किया.

आईपीएल 2021 इस दाएं हाथ के पेसर के लिए सबसे अहम साबित हुआ. इस सीजन में वो आरसीबी की तरफ से उतरे. हर्षल ने 32 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 बरस की उम्र में टी20 डेब्यू किया. हालांकि, 1 साल के भीतर ही वो टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं.


 1k6pkc
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *