5,999 रुपये के फोन में पहली बार मिलेंगे ऐसे फीचर्स, लुक भी है शानदार

5,999 रुपये के फोन में पहली बार मिलेंगे ऐसे फीचर्स, लुक भी है शानदार

Itel A60 को गुरुवार को भारत में लॉन्च किया गया है. ये कंपनी की A सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है. इस बजट स्मार्टफोन में 6.6-इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है. ये बजट फोन एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर चलता है. इसमें यूजर्स को 32GB तक की मेमोरी भी यूजर्स को मिलेगी. आइए जानते हैं इसके बाकी फीचर्स.

Itel A60 की कीमत भारत में सिंगल 2GB + 32GB वेरिएंट के लिए 5,999 रुपये रखी गई है. इसे ब्लू. ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहक इसे itel स्टोर और रिटेल आउटलेट से खरीद सकते हैं

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें वाटरड्रॉप नॉच और 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.6-इंच HD+ (720 x 1,612 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है.

ये फोन Android 12 (Go edition) पर चलता है और इसमें 2GB रैम के साथ 1.4GHz क्वॉड-कोर SC9832E प्रोसेसर मौजूद है

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में LED फ्लैश के साथ डुअल 8MP AI कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा मौजूद है. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक सपोर्ट भी दिया गया है

इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें 750 घंटे का स्टैंडबाय टाइम दिया गया है


 5hymnk
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *