टॉप लोड या फ्रंट लोड? कौन-सी वाशिंग मशीन करती है बेहतर धुलाई

टॉप लोड या फ्रंट लोड? कौन-सी वाशिंग मशीन करती है बेहतर धुलाई

नया वॉशिंग मशीन खरीदते समय एक सबसे बड़ी चुनौती ग्राहकों के सामने जो होती है. वो ये होती कि उनके वॉशिंग मशीन का लोडिंग स्टाइल कैसा हो. दोनों में से कौन बेहतर सफाई करती है? किसे मेनटेन करना आसान है? आइए जानते हैं ऐसे ही कई सवालों के जवाब. ताकी आप आसानी से दोनों में से किसी एक को सेलेक्ट कर सकें.

बेहतर सफाई की बात करें तो फ्रंट लोड वाली वॉशिंग मशीन टॉप लोड की तुलना में बेहतर तरीके से गंदगी और दाग करती हैं. साथ ही फ्रंट लोड मशीन डिटर्जेंट को सही तरह फैलाती भी हैं. वहीं, टॉप लोड मशीन कपड़ों को खींचते-मोड़ती हैं. ऐसे में फैब्रिक के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. इनकी सफाई भी फ्रंट लोड की तुलना में कम ही होती है

कौन जल्दी धोती है कपड़े: टॉप लोड वॉशिंग मशीन आमौतर पर कपड़ों को जल्दी से धोती हैं. क्योंकि, कपड़े पूरी धुलाई के दौरान पानी में भीगे हुए होते हैं. साथ ही एजिटेटर वाले टॉप लोडिंग मशीन सबसे तेजी से कपड़े धोती हैं. दूसरी तरफ फ्रंट लोडिंग मशीन की बात करें तो ये एक वॉश साइकल के लिए करीब 60 मिनट का वक्त लेती हैं. 

किससे जल्दी सुखते हैं कपड़े: फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन कपड़ों को ड्रायर में डालने से पहले ज्यादा पानी को निचोड़ लेती हैं. फ्रंट लोड मशीन स्टैंडर्ड टॉप लोड मशीन की तुलना में 33 प्रतिशत ज्यादा तेजी से स्पिन होती हैं. इसी तरह फ्रंट लोड मशीन में कपड़े सुखती भी जल्दी हैं

किसे ऑपरेट करना है आसान: टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन की पोजिशन ज्यादातर यूजर्स के लिए बेहतर होती है. क्योंकि, इसे आराम से खड़े होकर ऑपरेट किया जा सकता है. वहीं, फ्रंट लोड के लिए यूजर्स को थोड़ा झुकना होता है. ऐसे में ज्यादा आरामदायक टॉप लोड होता है

मेंटेनेंस: फ्रंट लोड वाली मशीनों की टॉप लोड की तुलना में ज्यादा जल्दी साफ करना होता है. क्योंकि, इसकी फॉर्मेशन कुछ इस तरीके की होती है. वहीं, टॉप लोड की फर्मेशन ऐसी होती है कि इसे ज्यादा मेनटेन करने की जरूरत नहीं होती है


 c6xth0
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *