New Delhi: जेल से बाहर आते ही किया कमाल, रेप का लगा था आरोप, ऑस्ट्रेलिया का तूफानी गेंदबाज पीछे छूटा

New Delhi: जेल से बाहर आते ही किया कमाल, रेप का लगा था आरोप, ऑस्ट्रेलिया का तूफानी गेंदबाज पीछे छूटा

नई दिल्ली: संदीप लमिछाने (Sandeep Lamichhane) पिछले दिनों विवादों में रहे. उन पर रेप के आरोप लगे थे और उन्हें लगभग 3 महीने तक जेल में रहना पड़ा. वे पिछले महीने ही जेल से बाहर आए और आते ही गेंद से बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. 22 साल के नेपाल के लेग स्पिनर लमिछाने लगातार 27 वनडे में कम से कम एक विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ली तूफानी गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने लगातार 26 वनडे में कम से कम एक विकेट झटका था.

मैच की बात करें, तो नेपाल ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 229 रन बनाए थे. जवाब में यूएई की टीम 187 रन बनाकर आउट हो गई. संदीप लमिछाने ने 10 ओवर में 52 रन देकर एक विकेट लिया. यह लमिछाने का ओवरऑल 37वां वनडे था. वे 16 की औसत से 87 विकेट ले चुके हैं. 11 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. 7 बार 4 और 2 बार 5 विकेट लिया है.

2020 से लगातार विकेट ले रहे

संदीप लमिछाने ने 2020 से अब तक 27 वनडे के मुकाबले खेले हैं और सभी में कम से एक विकेट लिया है. इससे पहले ब्रेट ली ने 2009 से 2011 के बीच लगातार 26 वनडे में यह कारनामा किया था. इसके अलावा वेस्टइंडीज के ईशान बिशप ने लगातार 25, बांग्लादेश के हामिद हसन ने लगातार 24 और न्यूजीलैंड के क्रिस प्रिंगल ने लगातार 23 वनडे में ऐसा किया था.

भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले और श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन भी लगातार 23 वनडे में कम से कम एक विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *