भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले खुशखबरी मिली है. डेब्यू कप्तानी में आईपीएल खिताब दिलाकर खूब वाहवाही बटोरने वाले हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया पर भी धमाल मचा रहे हैं. हार्दिक यह कारनामा करने वाले दुनिया के युवा क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा है.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के इंस्टग्राम पर 25 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. वह इस आंकड़े पर पहुंचने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं. पंड्या ने अपनी यह खुशखबरी ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह काफी खुश नजर आ रहे हैं.
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक के इंस्टाग्राम पर स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल और दिग्गज रोजर फेडरर से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हार्दिक ने अपने वीडियो के कैप्शन में अपने शुभचिंतकों का आभार जताया है. उन्होंने लिखा, मेरे सभी फैंस को प्यार के लिए शुक्रिया. मेरे लिए सभी मेरे फैंस खास हैं और इतने समय से मेरा साथ देने के लिए आप सबका धन्यवाद.
हार्दिक पंड्या ने हाल में पत्नी नताशा स्टैनकोविक संग दूसरी बार ब्याह रचाया है. उन्होंने उदयपुर में वैलेंटाइन डे के मौके पर नताशा के साथ सात फेरे लिए. इससे पहले पंड्या ने साल 2020 में लॉकडाउन में नताशा संग कोर्ट मैरिज की थी.
हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से शुरू हो वाले 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में बतौर कप्तान मैदान पर उतरेंगे. पहले वनडे में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से नहीं खेलेंगे
हार्दिक पंड्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उप कप्तान भी चुना गया है. वह बाकी के दोनों वनडे में उप कप्तानी की भूमिका में होंगे. पिछले साल अपने डेब्यू कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल खिताब दिलाने के बाद पंड्या लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
हार्दिक पंड्या इसके बाद आईपीएल के 16वें एडिशन की तैयारियों में जुट जाएंगे. आईपीएल का आगाज 31 मार्च से होगा. पहले मैच में गुजरात टाइटंस की टक्करा एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स से होगी.