Gmail की वाट लगाने की तैयारी में WhatsApp, यूजर्स को था जबरा फीचर का बेसब्री से इंतजार

Gmail की वाट लगाने की तैयारी में WhatsApp, यूजर्स को था जबरा फीचर का बेसब्री से इंतजार

WhatsApp Call link: एंड्रॉयड, iOS के बाद अब वॉट्सऐप को विंडोज़ यूज़र्स के लिए पेश किया जा रहा है. इस फीचर का इंतज़ार यूज़र्स को काफी दिनों से था, और इससे जीमेल, टीम्स जैसे प्लैटफॉर्म को कड़ी टक्कर मिलेगी.

WhatsApp दुनियाभर में काफी पॉपुलर है, और अब मैसेजिंग ऐप जीमेल को कड़ी टक्कर देने वाला है. वॉट्सऐप अब ऐप के साथ-साथ विंडोज़ यूज़र के लिए भी कई खास फीचर्स की पेशकश करता है.  इसी बाच वॉट्सऐप ने एक और खास ऐलान किया है, जिससे यकीनन जीमेल, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स की खटिया खड़ी हो सकती है. दरअसल वॉट्सऐप विंडोज़ को जल्द नया अपडेट मिलेगा, जो कि कॉल लिंक फीचर होगा.

वॉटसऐप ने विंडोज पर एक नया वॉट्सऐप बीटा अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है जो डेस्कटॉप यूज़र के लिए कॉल लिंक फीचर को सपोर्ट करता है. अपडेट के बाद बीटा यूज़र्स अब कॉल लिंक क्रिएट कर सकते हैं और इसे दूसरे यूज़र्स के साथ शेयर कर सकते हैं.

क्या है WhatsApp Call Link फीचर? कॉल लिंक फीचर, यूज़र्स को Google मीट, टीम जैसे प्लेटफार्म की तरह कॉल लिंक बनाने और दूसरे यूज़र के साथ शेयर करने की अनुमति देता है. यूज़र्स लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और अपनी हिसाब से वीडियो या वॉयस कॉल में शामिल हो सकते हैं. इस फीचर को कुछ समय पहले से ही Android और iOS वर्जन पर उपलब्ध कराया गया है, और अब इसे विंडोज वर्जन पर भी टेस्ट किया जा रहा है.

जो लोग वॉट्सऐप पर नहीं उन्हें भी सेंड किया जा सकता है लिंक? ध्यान देंने वाली बात ये है कि वॉटऐसप यूज़र्स लिंक को किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं. हालांकि, जो यूजर्स वॉट्सऐप पर नहीं हैं उन्हें एक नया अकाउंट बनाना होगा और फिर वे कॉल में शामिल हो सकते हैं.

कैसे क्रिएट कर सकते हैं Windows पर Call Link? विंडोज पर कॉल लिंक बनाने के लिए यूज़र्स को वॉटसऐप बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर करने और विंडोज 10 या विंडोज 11 चलाने वाले अपने पीसी पर वॉट्सऐप के बीटा वर्जन को इंस्टॉल करने की आवश्यकता होगी.

इसके बाद, यूज़र कॉल्स टैब पर जा सकते हैं और क्रिएट कॉल लिंक ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं. एक बार लिंक बन जाने के बाद, इसे दूसरे वॉट्सऐप यूज़र के साथ-साथ नॉन-वॉट्सऐप यूज़र के साथ शेयर किया जा सकता है.


 5ggf7v
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *