फेसबुक द्वारा अपने मैसेंजर ऐप में कई यूजर-फ्रेंडली फीचर्स दिए जाते हैं. ऐसा ही एक फीचर सीक्रेट कन्वर्सेशन वाला है. इस फीचर के जरिए अपने कॉन्टैक्ट्स से प्राइवेट कन्वर्सेशन कर सकते हैं. यानी इस बातचीत को कोई भी खुद फेसबुक भी नहीं पढ़ सकेगा. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में.
मैसेंजर में सीक्रेट कन्वर्सेशन एंड-टू-एंड होते हैं. यानी इन मैसेज को केवल बात कर रहे दो यूजर्स ही पढ़ पाएंगे. जब तक कोई खुद से किसी को इन मैसेज को पढ़ने ना दे दे या स्क्रीनशॉट कर दे.
सीक्रेट कन्वर्सेशन के दौरान आपके पास और सामने वाले कॉन्टैक्ट के पास एक डिवाइस Key होगा. इसे आप ये वेरिफाई करने के लिए कर सकते हैं कि मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं. आप कन्वर्सेशन से मैसेज के गायब होने के लिए टाइमर भी सेट कर सकते हैं.
मैसेंजर में सीक्रेट कन्वर्सेशन शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको होम आइकन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद + आइकन में क्लिक करना होगा. इसके बाद Lock आइकन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करना होगा, जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं. अगर आप चाहें तो टेक्स्ट बॉक्स में मौजूद Clock आइकन पर भी टैप कर सकते हैं और मैसेज को गायब करने के लिए टाइमर सेट कर सकते हैं.
आपको बता दें कि सीक्रेट कन्वर्सेशन फिलहाल केवल iOS और Android में मैसेंजर ऐप में उपलब्ध हैं. ऐसे में ये फेसबुक चैट या messenger.com पर नहीं मिलेंगे.