फोन के मामले में फीचर्स तो मायने रखते ही हैं. साथ ही इसका लुक भी बहुत ज़रूरी होता है. अगर फोन का डिज़ाइन और लुक अच्छा न हो तो मज़ा नहीं आता है. आइए जानते हैं 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले लेटेस्ट फोन के बारे में....
चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुवावे (Huawei) ने कुछ दिन पहले Nova 10 SE फोन लॉन्च किया था. पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुई फोन की सीरीज़ में सिर्फ बेस और प्रो मॉडल शामिल था. लेकिन अब जवान लड़के-लड़कियों की पसंद के रूप में कंपनी ने Nova 10 यूथ एडिशन मॉडल पेश किया है. जैसा कि पहले की सीरीज़ में था, इस लेटेस्ट वर्जन में भी स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट मौजूद है.
डुअल-सिम सपोर्ट वाला स्मार्टफोन हार्मनीOS 2.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है. नोवा 10 यूथ एडिशन फोन 8 जीबी रैम और एड्रेनो 610 जीपीयू के साथ आता है. यह 256GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है.
कैमरे के तौर पर Huawei के लेटेस्ट यूथ एडिशन फोन में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और दो 2-मेगापिक्सल के सप्लीमेंट्री लेंस के साथ एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है. इसमें सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.
इसमें यूज़र को टाइम-लैप्स फोटोग्राफी, पैनोरमा मोड, डुअल व्यू डबल रीकोडिंग, AI ब्यूटी शॉट, हाई पिक्सल, स्क्रीन ऑफ फास्ट शूटिंग, स्माइल कैप्चर जैसे फीचर मिलेंगे.
पावर के लिए इस फोन में 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh का बैटरी मिलती है. हुवावे के Nova 10 यूथ एडिशन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.
कनेक्टिविटी के लिए नए एडिशन में 4जी, ब्लूटूथ 5.0, वाईफाई और जीपीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं. फोन दो कलर वेरिएंट- क्रिस्टल ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध है.
कीमत की बात करें तो हुवावे Nova 10 यूथ एडिशन कंपनी के इस सीरीज का अब तक का सबसे किफायती मॉडल है. मॉडल के 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत CNY 1,699 (लगभग 20,100 रुपये) है. इसके अलावा फोन के 8GB + 256GB की कीमत CNY 1,899 (लगभग 22,500 रुपये) है.