कन्नौज में मंगलवार सुबह घर के अंदर कमरे में पति-पत्नी के शव मिले हैं। महिला का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। उसके सिर और चेहरे चोट के गहरे निशान हैं, जबकि पति का शव फंदे से लटका था। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
पुलिस का कहना है कि आपसी झगड़े के बाद पति ने पहले पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। वहीं ग्रामीण दंपती की हत्या की आशंका जता रहे हैं। मामला गुरसहायगंज कोतवाली के पाठकनपुर गांव का है।
गांव में पुलिस फोर्स तैनात
मृतक व्यक्ति का नाम संजू जाटव ( 35) है। वह पेश से राज मिस्त्री था। संजू पाठकनपुर में अपनी पत्नी गीता देवी और दो बेटों और एक बेटी के साथ रहता था। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने उन्हें आवाज दी, लेकिन घर के अंदर से कोई आवाज नहीं आई। ऐसे में ग्रामीणों ने उनके घर में घुस कर देखा, तो गीता देवी शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था।
जबकि पास में ही संजू जाटव का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में पुलिस गांव पहुंची। पुलिस ने संजू जाटव के शव को नीचे उतरवाया। इसके बाद दोनों शवों पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है।
पहले पत्नी की हत्या की, फिर खुद लगाई फांसी: एसपी
मामले में SP कुंवर अनुपम सिंह का कहना है, दंपती के बीच रात में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। गुस्से में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते किसी ने पति और पत्नी की हत्या कर दी। आत्महत्या का रूप देने के लिए संजू के शव को फांसी पर लटका दिया गया। पुलिस निष्पक्ष तरीके से घटना की जांच करे, तो इस पर से पर्दा उठ सकता है। हालांकि पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर ही है कि संजू की किसी से दुश्मनी थी या नहीं।
बेटे करन ने बताया कि मेरी छोटी बहन ने मुझसे बताया कि मम्मी को चोट लगी है। पापा ने फांसी लगा ली है। मम्मी कुछ बोल नहीं रही है। इसके बाद मैं भाग कर वहां गया, तब देखा कि मम्मी-पापा की मौत हो गई थी।
घर से अलग रहते हैं संजू के पिता
मृतक संजू के पिता राधेश्याम ने बताया कि वह अलग झोपड़ी डाल कर रहते हैं। मंगलवार की सुबह उनकी नातिन ने आकर बताया कि मम्मी के चोट लगी है और वह कुछ बोल नहीं रहीं और पापा भी कुछ नहीं बोल रहे हैं। जब घर जाकर देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी। ये हत्या है या आत्महत्या, इसको लेकर उन्होंने कहा कि इस बारे में पुलिस ही बता सकती है। उन्होंने बताया कि संजू के तीन बच्चे हैं। जिनमें से 2 बेटियां और एक बेटा है। बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।