होली पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनते हुए प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा हर हाल में सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी व्यक्ति की जमीन पर कोई भू- माफिया अवैध कब्जा न कर पाए। इसके लिए जरूरी है कि भू- माफियाओं को करारा कानूनी सबक सिखाया जाए।
सीएम ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में कहा कि जमीन कब्जाने से संबंधित शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जनता दर्शन में आए लोगों को आश्वस्त किया कि सबकी समस्या का समाधान कराया जाएगा। किसी को भी चिंता करने या परेशान होने की जरूरत नहीं है।
गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर आयोजित जनता दर्शन में 500 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। जनता दर्शन में कुछ महिलाएं जमीनी विवाद और कब्जा किए जाने की शिकायत लेकर पहुंची थीं। मुख्यमंत्री ने उनकी परेशानी जानी और अधिकारियों से कहा कि ऐसी कार्रवाई करें की कोई भी दबंग जमीन कब्जा करने की जुर्रत न कर पाए