घाट पर ढोलक की थाप पर झूमे लोग; विदेशी पर्यटक लगा रहे अबीर-गुलाल

घाट पर ढोलक की थाप पर झूमे लोग; विदेशी पर्यटक लगा रहे अबीर-गुलाल

काशी के घाट पर होली की सुबह रंगबिरंगी रही। इस बार 2 दिन की होली है। ढोलक-मंजीरे के साथ होली के गीत गाते हुए लोग होली मना रहे हैं। गुलाल-अबीर एक दूसरे को लगाकर लोग होली मना रहे हैं। यहां आए विदेशी पर्यटक भी होली में मदमस्त नजर आए।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,काशी में आज यानी कि मंगलवार को होली खेली जा रही है। लेकिन होली को लेकर अभी भी लोगों के मन में असमंजस बना हुआ है। होली का उत्सव कुछ लोग आज मना रहे हैं तो वहीं कुछ लोग कल यानी बुधवार को मनाने वाले हैं।

अस्सी घाट से लेकर बनारस की गलियों में होली मनाई जा रही है

Leave a Reply

Required fields are marked *