अखिलेश का भाजपा पर निशाना, बोले- डबल इंजन की सरकार में डबल मर्डर का चलन बढ़ गया

अखिलेश का भाजपा पर निशाना, बोले- डबल इंजन की सरकार में डबल मर्डर का चलन बढ़ गया

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अमेठी पहुंचे थे। अमेठी में उन्होंने चाचा भतीजे की हुई हत्या पर पीड़ित परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भी तंज कसा। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के राज में तथाकथित डबल इंजन की सरकार में डबल मर्डर का चलन बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि अमेठी हत्याकांड में पीड़ित-परिजनों को न तो मदद मिल रही है, न नौकरी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सच तो ये है कि आवश्यकता झूठी डबल इंजन की सरकार की नहीं, सच्ची डबल संवेदना की है।

इतना ही नहीं, अमेठी में उन्होंने कुछ महिलाओं से मुलाकात भी की। उन महिलाओं की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अखिलेश ने लिखा कि अमेठी में ग़रीब महिलाओं की दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी हुआ। उन्होंने कहा कि यहाँ हमेशा वीआईपी जीते और हारे हैं, फिर भी यहाँ ऐसा हाल है तो बाकी प्रदेश का क्या कहना। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि अगली बार अमेठी बड़े लोगों को नहीं बड़े दिलवाले लोगों को चुनेगा। सपा अमेठी की दरिद्रता को मिटाने का संकल्प उठाती है। उन्होंने रोजगार को लेकर भी योगी सरकार को घेरा।

अखिलेश यादव ने कहा कि चलिए ये मान भी लिया जाए कि मुख्यमंत्री जी अगले 4 साल में उप्र के बेरोज़गारों को 2 करोड़ रोज़गार देंगे तो इसका मतलब होगा प्रतिदिन लगभग 13,700 या प्रति माह 4.17 लाख लोगों को रोज़गार मिलेगा। उन्होंने भाजपा सरकार से आग्रह है कि इस झूठ को हर दिन या हर माह सच्चे आँकड़े प्रकाशित करके साबित करे। अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को साजिश के तहत फर्जी मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाते हुए एक बार फिर कहा कि ‘मैंने ऐसा मुख्यमंत्री पहले कभी नहीं देखा, जिसने अपने मुकदमे वापस लिए हों।’ 

Leave a Reply

Required fields are marked *