मकान में पटाखे बनाते समय विस्फोट, चार लोगों की मौत और चार अन्य घायल

मकान में पटाखे बनाते समय विस्फोट, चार लोगों की मौत और चार अन्य घायल

भुवनेश्वर। ओडिशा के खुर्दा जिले में एक मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाते समय सोमवार को हुए विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना भुवनेश्वर से करीब 40 किलोमीटर दूर तांगी इलाके के भुसंदपुर गांव में हुई, जब एक मकान में होली के त्योहार के लिए पटाखे बनाए जा रहे थे। मकान में पटाखा निर्माण इकाई अवैध रूप से चलाई जा रही थी।

हादसे में वह पूरी तरह तबाह हो गया। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को आग पर काबू पाने और लोगों को वहां से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। खुर्दा के जिलाधिकारी के सुदर्शन चक्रवर्ती ने बताया कि अभी तक सिर्फ एक शव की शिनाख्त हो पाई है। उन्होंने कहा, ‘‘हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मकान में पटाखे बनाने के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी।


 rzv81k
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *