बाल-बाल बचे बीएस येदियुरप्पा, इस वजह से हेलिकॉप्टर लैंडिंग में हुई समस्या

बाल-बाल बचे बीएस येदियुरप्पा, इस वजह से हेलिकॉप्टर लैंडिंग में हुई समस्या

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को कलबुर्गी में पॉलिथिन और जमीन पर अन्य कचरे के कारण कुछ समय के लिए अपनी लैंडिंग रोकनी पड़ी। बाद में सुरक्षाकर्मियों द्वारा जमीन साफ ​​किए जाने के बाद हेलीकॉप्टर कलबुर्गी के जेवरगी में उसी हेलीपैड पर उतरा। इस घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। एक वीडियो में दिखाया गया है कि पायलट अंतिम क्षण में लैंडिंग को रद्द कर देता है क्योंकि पॉलीथिन हेलीकॉप्टर के करीब उड़ जाती हैं जिससे डर पैदा हो जाता है। अधिकारियों द्वारा हेलीपैड को साफ किए जाने के दौरान हेलिकॉप्टर हवा में घूमता रहा।

समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर हेलीपैड के नजदीक आता है तो अचानक से ही सारा कचरा हवा में उड़ने लगता है और पायलट की विजिब्लिटी भी इससे प्रभावित होती है। प्लाटिस्टिक की पॉलिथिन हेलिकॉप्टर के काफी नजदीक पहुंच जाती है। ऐसे में अगर लैंडिंग करवाई जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया। 

कालाबुरगी की पुलिस अधीक्षक ईशा पंत ने कहा कि हेलीकॉप्टर बाद में सुरक्षित रूप से उसी स्थान पर उतर गया। अनुभवी भाजपा नेता पार्टी की जन संकल्प यात्रा में भाग लेने के लिए कलबुर्गी में हैं। 


 tcorot
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *