New Delhi: जाम हुआ रोहित-विराट जैसे दिग्गजों का बल्ला, 3 घंटो में हाल बेहाल

New Delhi: जाम हुआ रोहित-विराट जैसे दिग्गजों का बल्ला, 3 घंटो में हाल बेहाल

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने अपने मुश्किल समय में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार वापसी की है. मेहमानों ने इंदौर की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया. इस बीच होल्कर स्टेडियम की पिच को लेकर हर तरफ गर्मागरम बहस छिड़ी हुई है. यह पिच ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं बल्कि भारत पर ही भारी पड़ गई. मेहमान टीम की तरफ से दिग्गज स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ने मेजबानों को तारे दिखा दिए.

टीम इंडिया के बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के सामने सहज नजर आए. पहले दिन की शुरुआत में भारत पेसर्स के खिलाफ 26 रन पर एक भी विकेट नहीं खोया था. लेकिन असली चुनौती बने स्पिनर्स, मैथ्यू कुनेमन और नाथन लायन का कहर ऐसा रहा कि विराट और रोहित जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का बैट जाम सा हो गया. पहली पारी में कोहली ने सर्वश्रेष्ठ 22 रन बनाए और टीम महज 109 रन पर लगभग 3 घंटो में सिमट गई. इसी पारी के बाद भारतीय बल्लेबाजों के दिमाग में पिच का खौफ बैठ चुका था.

गेंदबाजों ने कर दी देर

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की शुरुआत में इंडियन बॉलर्स को विकेट नहीं मिला. लेकिन उसके बाद टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक के बाद एक 4 बैटर्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. लेकिन मेहमान टीम के स्टार बैटर उस्मान ख्वाजा के बैट से 60 रन की बहुमूल्य पारी आ चुकी थी. वहीं, दूसरे दिन आर अश्विन और उमेश यादव ने 6 बैटर्स को आउट करने के लिए महज 11 रन खर्च किए. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 88 रन से पीछे छोड़ दिया था.

भारत की दूसरी पारी निराशाजन

दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों का हाल बेहाल रहा. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे दिग्गज फेल नजर आए. उधर नाथन लायन का कहर जारी था. उन्होंने पूरे मैच में कुल 11 विकेट झटके. एकमात्र टीम इंडिया की रीढ़ चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतक के दम पर भारत ने मेहमानों को 76 रन से पीछे छोड़ दिया. लेकिन इस टारगेट को हासिल करने के लिए मेहमानों ने 2 घंटो से भी कम समय लिया. 6 साल बाद भारत में 9 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी कर ली है.


 y9b4ss
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *