नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारत के विजय रथ पर ब्रेक लग चुका है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को दिग्गज खिलाड़ियों के रूप में दिल्ली टेस्ट के बाद बड़ा झटका लगा था. उनमें से एक नाम टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) का भी था. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीरीज में भारत की 4-0 से जीत तय है. लेकिन मेहमान टीम के नए कप्तान स्मिथ ने सीरीज में अपनी टीम का रुख बदल दिया है.
नागपुर और दिल्ली में रोहित शर्मा एंड कंपनी का कहर जारी रहा. टीम ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना रखी थी. लेकिन पैट कमिंस के जाने के बाद टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में आई और इस दिग्गज पर दो हार का असर नहीं दिखाई दिया. स्मिथ अभी तक बल्ले से इस सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं. लेकिन उन्होंने इंदौर टेस्ट में जिस तरह की कप्तानी की, उसके बाद पूर्व भारतीय दिग्गज सुनी गावस्कर भी उनके मुरीद नजर आए.
रोहित शर्मा पर लगाया ब्रेक
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इंदौर में टीम को एक शानदार शुरुआत देने की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन नए कप्तान ने अपनी चाल से उन्हें संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया. उसके बाद एक के बाद एक बैटर को उन्होंने अपनी खतरनाक रणनीति में फंसाया. उन्होंने स्पिनर्स का शानदार प्रयोग किया, साथ ही किसी एक गेंदबाज पर ज्यादा दबाव नहीं आने दिया.
स्मिथ ने श्रेयस अय्यर के खिलाफ चली चाल
मैच का अहम मोड़ तब आया जब टीम इंडिया की दीवार के रूप में चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर जम चुके थे. वहीं, बैटिंग करने आए श्रेयस अय्यर ने आते ही स्पिनर्स को पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने 27 गेंद में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए. स्मिथ ने उनके खिलाफ स्पिनर्स को तुरंत सामने से हटा दिया और पेसर मिचेल स्टार्क को सामने लाए. तेज गेंदबाज के आते ही अय्यर एक शानदार कैच का शिकार हो गए