नई दिल्ली: विश्व क्रिकेट में ऐसे कई धमाकेदार खिलाड़ियों ने कदम रखा जो नाम बड़ा कर सकते थे लेकिन बुरी लत की वजह से सबकुछ बर्बाद कर लिया. भारतीय क्रिकेट में पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली का नाम इस लिस्ट में शामिल है. विदेशी क्रिकेटर की बात करें तो न्यूजीलैंड के तूफानी बैटर जेसी राइडर का करियर भी वैसा नहीं रहा जितनी काबिलियत वो रखते थे. नशे ने उनके करियर के बर्बाद कर दिया और कुछ दिन उनको कोमा में भी रहना पड़ा था.
न्यूजीलैंड क्रिकेट में एक नाम उभरकर सामने आया था लेकिन कुछ बुरी लत की वजह से ज्यादा दिन तक चल नहीं पाया. क्रिकेट की दुनिया में फरवरी 2008 में टी20 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जेसी राइडर ने न्यूजीलैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेला. 48 वनडे में उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक की बदौलत 1362 रन बनाए. 18 टेस्ट में 40 की औसत से 1269 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे. भारत के खिलाफ उन्होंने डबल सेंचुरी मारी थी.
बुरी लत ने बर्बाद किया करियर
टेस्ट और वनडे में शानदार औसत रखने वाले जेसी राइडर को नशे की बुरी लत ने टीम से बाहर कर दिया. 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान मुकाबल से पहले उन्होंने पार्टी की और अगले दिन टीम मीटिंग मिस कर दी. ट्रेन मिस कर दी और अगले मैच से बाहर हो गए. उस वक्त के कोच डेव करी के साथ जेसी राइडर ने गाली गलौच की थी.
हमले में बुरी तरह हुए घायल, 56 घंटे कोमा में
साल 2013 के मार्च में जेसी राइडर पर कुछ लोगों ने हमला किया जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए. बेहद ही गंभीर हालत में क्राइस्टचर्च के हॉस्पिटल में उनको भर्ती कराया गया था. 56 घंटे तक जेसी राइडर उस घटना के बाद कोमा में चले गए थे. हालांकि उनको होश आया और वो स्वस्थ होकर वापस लौटे.