New Delhi: राहुल द्रविड़ 2 खिलाड़ियों को बख्शने के मूड में नहीं, चौथे टेस्ट से कटेगा पत्ता, फिसल सकती है ICC ट्रॉफी

New Delhi: राहुल द्रविड़ 2 खिलाड़ियों को बख्शने के मूड में नहीं, चौथे टेस्ट से कटेगा पत्ता, फिसल सकती है ICC ट्रॉफी

India vs Australia Test Series: टीम इंडिया इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी. ऑस्ट्रेलिया ने उसे 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. ऐसे में अहमदाबाद में 9 मार्च से होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में बदलाव हो सकता है. जीत के साथ कंगारू टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट भी कटा लिया है. दूसरी ओर भारतीय टीम का समीकरण थोड़ा पेचीदा हो गया है.

टीम इंडिया को इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट से करारी हार मिली. पहले 2 टेस्ट में आसान जीत मिलने के बाद एक बार फिर टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन हुआ इसके उलट. हालांकि 4 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अभी भी 2-1 से आगे है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. मैदान पर खेले गए अंतिम 3 टेस्ट की बात करें, तो सभी में भारत को जीत मिली है. इसे भी स्पिन ट्रैक माना जाता है, लेकिन अब भारत को नाथन लायन से सावधान रहना होगा. टीम यदि यह मैच हार जाती है या मुकाबला ड्रॉ रहता है, तो उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का समीकरण भी गड़बड़ हो जाएगा. 

ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ अंतिम टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 से 2 खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं. इसमें श्रेयस अय्यर से लेकर विकेटकीपर बैटर केएस भरत तक शामिल हैं. अय्यर ने पिछली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन मौजूदा सीरीज की 4 पारियों में से वे किसी एक में 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सके हैं.

पहले टेस्ट में सूर्यकुमार यादव खेले थे. वे 8 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके बाद वे बाहर हो गए और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई. दिल्ली की 2 पारियों में अय्यर ने 4 और 12 रन बनाए. वहीं इंदौर में उन्होंने 0 और 26 रन की पारी खेली. यानी वे 4 पारियों में सिर्फ 42 रन ही बना सके हैं.

अब बात विकेटकीपर बैटर केएस भरत की. वे विकेट के पीछे तो सफल रहे, लेकिन बल्ले से कमाल दिखाने में असफल रहे. 3 टेस्ट की 5 पारियों की बात करें, तो वे किसी में भी 25 रन तक नहीं पहुंच सके हैं. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने 8 रन बनाए थे. 

श्रीकर भरत ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 6 जबकि दूसरी पारी में नाबाद 23 रन बनाए थे. ऐसे में दूसरी पारी में वे लय में दिखे, लेकिन इंदौर में इसे नहीं दोहरा सके. वे यहां दोनों पारियों में 17 और 3 रन बनाकर आउट हुए.

अहमदाबाद में टीम इंडिया ने अब तब 14 टेस्ट खेले हैं. 6 में उसे जीत मिली है, जबकि 6 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. 2 में उसे हार मिली है. इस मैच के लिए प्लेइंग-11 की बात करें तो दूसरे विकेटकीपर बैटर ईशान किशन की वापसी हो सकती है.


 iatzu9
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *