नई दिल्ली: पिछले साल नवंबर में OPeni कंपनी ने अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट ChatGPT पेश किया. इसने लॉन्च होती ही धूम मचा दी. इसकी खास बात यह है कि ये नया सिस्टम ऐसा कॉन्टेंट लिख सकता है, जो बहुत ही सटीक होता है और इंसानों के लिखे जैसा ही लगता है. ये आपको नौकरी खोजने में मदद कर सकता है. आपको कविताएं, अकादमिक पेपर और दोस्तों को खत लिखने में भी मदद कर सकता है. अगर आपकी अंग्रेजी कमजोर है और आप अपने इलाके की किसी समस्या को लेकर किसी अधिकारी को पत्र लिखना चाहते हैं, तो भी आप इसकी मदद ले सकते हैं.
चैटजीपीटी फर्राटेदार अंग्रेजी में इतना सटीक पत्र लिखेगा कि अधिकारी उसे पढ़कर तुरंत आपकी समस्या का समाधान करेंगे. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी. आपको बस चैटजीपीटी को अपनी समस्या के बारे में बताना होगा. AI बेस्ड चैटबॉट आपकी चिंताओं के आधार पर ऐसा पत्र लिखेगा कि पढ़ने वाले को पता ही नहीं चलेगा कि यह किसी इंसान ने लिखा है या किसी मशीन ने. गौरतलब है कि ChatGPT लगभग 100 भाषाओं में उपलब्ध है, लेकिन ये अंग्रेजी में सबसे सटीक काम करता है.
कैसे करता है काम
ChatGPT आपके किसी भी सवाल का जवाब दे सकता है. यह सर्च करने पर आपको गूगल की तरह कई लिंक नहीं दिखाता है, आपके सवाल से संबंधित सभी कॉन्टेंट को एनालाइज करके आपको सटीक जवाब देता है, वह कुछ सेकेंड में. मान लीजिए आपके इलाके में जलभराव की समस्या है और आप इसकी शिकायत किसी अधिकारी से करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बस ChatGPT यह कहना होगा कि जिलाधिकारी से जलभराव की समस्या के लिए पत्र लिखो.
इसके बाद यह आपको कुछ ही सेकंड में एक लंबा चौड़ा आर्टिकल लिखकर दे देगा. अगर आप यही बात गूगल पर सर्च करते हैं तो गूगल आपको न जाने कितने लिंक दे देता है और खुद आपको सर्च करने के लिए कहता है. जबकि यहां ये सब कतई नहीं है. यह ही कारण के कुछ लोग इसे गूगल के खतरा मान रहे हैं.
चैट जीपीटी को डेवलपर ने इस तरह ट्रेन किया है कि जो भी डेटा पब्लिकली उपलब्ध है वह इसके अंदर फीड है. ये एक मशीन लर्निंग बेस्ड चाटबॉट है जिसमें वो सभी डेटा फीड है जो इंटरनेट पर उपलब्ध है, बुक या इंसानों द्वारा लिखा गया है. फिलाहल इसमें 2021 तक का डेटा फीड है. इससे आगे का डेटा अभी इसमें सही नहीं हैं क्योंकि इसपर काम किया जा रहा है.
फीड है 2021 तक का डेटा
डेवलपर ने चैट जीपीटी को इस तरह से ट्रेन किया है कि जो भी डेटा उपलब्ध है वह इसके अंदर फीड हो जाता है. ये एक मशीन लर्निंग बेस्ड चाटबॉट है, जिसमें वो सभी डेटा फीड है जो इंटरनेट पर उपलब्ध है. फिलाहल इसमें 2021 तक का डेटा फीड है. इससे आगे का डेटा अभी इसमें सही नहीं हैं क्योंकि इसपर काम किया जा रहा है.
एंड्रॉयड में कैसे इस्तेमाल करें ChatGPT?
ChatGPT फिलहाल गूगल प्ले स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. हालांकि, यूजर्स फिलहाल ChatGPT चैटबोट को OpenAI की वेबसाइट पर एक्सेस कर सकते हैं. एंड्रॉयड यूजर्स इस चैटबोट को ब्राउजर की मदद इंस्टॉल करके यूज कर सकते हैं.
एंड्रॉयड यूजर्स ChatGPT कैसे इंस्टॉल करें
स्टेप 1. अपने डिवाइस में इंस्टॉल क्रोम ब्राउजर ओपन कर लें.
स्टेप 2. अब OpenAI की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें.
स्टेप 3. इसके बाद लिंक के लिए यहां क्लिक करें का विकल्प चुनें.
स्टेप 4. यहां सबसे ऊपर ChatGPT ट्राई बटन दिखाई देगा. इसपर टैप करें.
स्टेप 5. अब लॉगइन पेज ओपन होगा. यहां अकाउंट क्रिएट करें.
स्टेप 6. इसके बाद आपको ईमेल एडरेस वेरिफाई करना होगा.
स्टेप 7. इसके बाद वेबसाइट आपको फोन नंबर वेरिफाई करने के लिए कहेगी.
स्टेप 8. अब आपको अपना अकाउंट सेटअप करना होगा.
स्टेप 9. इसके बाद आप चैट बोट से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं.