UP: इटावा में 3 ग्राम पंचायतों में उप चुनाव संपन्न, कल आएगा निर्णय

UP: इटावा में 3 ग्राम पंचायतों में उप चुनाव संपन्न, कल आएगा निर्णय

इटावा में ग्राम पंचायत की रिक्त तीन सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न करवाया गया। तीन ग्राम प्रधानों की मौत के बाद तीनों सीटें रिक्त चल रही थी। उप चुनाव में सबसे अधिक उझियानी 78, रिटौली 70.4 और महीपालपुर में 69.11 प्रतिशत मतदान हुआ।

बता दें कि गुरुवार को जिले की तीन रिक्त चल रही ग्राम पंचायत सीटों पर जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न करवाया है। तीनों ग्राम पंचायत के मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। सबसे ज्यादा मतदान उझियानी 78 में हुआ। वहीं रिटौली में 70.4 और महीपालपुर में 69.11 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।

तीन रिक्त सीटों पर मतदान हुआ था

जिले की तीन ग्राम पंचायतों के प्रधानों की मृत्यु के बाद उनकी सीटें रिक्त चल रही थी। उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे सैफई के उझियानी, बसरेहर के रिटौली और महेवा के महीपालपुर में मतदान शुरू हुआ। सुबह से ही सभी बूथों पर मतदाताओं की भीड़ लगने लगी थी। दोपहर एक बजे तक सभी केंद्रों पर लगभग 50 प्रतिशत तक मदान हो चुका था। शाम को नौकरी पेशा और कामकाजी लोगों ने काम से लौटकर वोट किया। देर शाम तक मत पेटियां ब्लॉक कार्यालयों में बने स्ट्रांग रूम में पहुंचा दी गई हैं।

कल 8 बजे शुरू होगी मतगणना

शनिवार को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी। एडीएम जय प्रकाश ने बताया कि शांति व्यवस्था के बीच उप चुनाव संपन्न हुआ है। शनिवार को मतगणना कराई जाएगी। वहीं बसरेहर विकासखंड क्षेत्र के रिटौली गांव में प्रधान मंगल सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद रिक्त हुए प्रधान पद पर उपचुनाव कराया गया था। इसके लिए चार लोगों ने दावेदारी ठोंकी थी। मजरा भदामई व रिटौली में बने प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए पोलिंग बूथ 147, 138, 139 पर दोपहर एक बजे तक पचास प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था। सुरक्षा की दृष्टि से पोलिंग बूथों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात रहा। पिछले चुनाव में हुए बबाल से सबक सीखकर पुलिस ने पोलिंग बूथ से दो सौ मीटर पहले ही आने जाने वाले वाहनों को रोक दिया।

जिलाधिकारी ने लिया था जायजा

डीएम अवनीश राय और एसएसपी संजय कुमार ने भी जायजा लिया। एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव, एसपी सिटी कपिल देव , क्षेत्राधिकारी सैफई नागेंद्र चौबे कई थानों के फोर्स के साथ सुबह से मौजूद रहे। शाम पांच बजे तक 1923 मतदाताओं में से 1347 ने अपने मतदान का प्रयोग किया।महीपालपुर में नौ बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग हुई बकेवर के महेवा प्राथमिक विद्यालय महिपाल पुर मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से ही वोट पड़ना शुरू हो गए थे। सुबह नौ बजे तक 35 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी।

दोपहर 12:30 बजे तक 52 फीसद मतदान हो चुका था। महिपालपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पद के लिए 69.11 प्रतिशत मतदान हुआ। एडीएम जयप्रकाश व एसपी देहात सत्यपाल सिंह, एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र सिंह, एसडीएम चकरनगर मलखान सिंह, एसडीएम भरथना कुमार सत्यमजीत, सीओ चकरनगर राकेश वशिष्ठ दौरा करते रहे।

शाम पांच बजे तक 981 में से 678 वोट पड़े। देर शाम सभी मतपेटियां महेवा ब्लॉक कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखवा दी गईं।सैफई के ग्राम उझियानी की प्रधान ज्योति यादव का निधन हो जाने के बाद से सीट रिक्त चल रही थी। यहां से उप चुनाव के लिए पांच प्रत्याशी इस बार मैदान में है। गुरुवार को शांति प्रिय मतदान संपन्न हुआ है।

आरओ विक्रांत सिह ने बताया कि सुबह 10 बजे 28.96 प्रतिशत व 12 बजे तक 55.22 फीसदी मतदाता अपना वोट डाल चुके थे। इस चुनाव को लेकर समर्थक मतदाताओं को वाहनों से बूथों पर लाते रहे। चुनाव में प्राथमिक विद्यालय उझियानी में बने बूथ नंबर 97 पर 624 मतदाताओं में से 498 न एवं बूथ न 98 पर 737 मतदाताओं में से 563 मतदाताओं ने अपना वोट डाला। दोनों ही बूथों पर 1361 मतदाता थे। सुबह डीएम एसएसपी ने भी दौरा किया। एसडीएम नम्रता सिंह, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान आदि पुलिस बल के साथ शाम तक तैनात रहे।


 yhtzrx
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *