इटावा में मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इटावा में मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इटावा में एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर गहन छानबीन करते हुए साक्ष्य संकलित किये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र के लुहान्ना चौराहा के पास की बताई जा रही है। मजदूर आगरा का रहने वाला है।

बीते गुरुवार की रात करीब 9 बजे एक 36 वर्षीय मजदूर धनीराम पुत्र केशव निवासी अरनोटा थाना बसई जिला वाह ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मकान मालिक ने पुलिस को दी। इस सूचना पर सिविल लाइन समेत फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर परीक्षण कर शव को फंदे से उतार कर शव का पंचनामा भरकर मृतक की शिनाख्त की और मृतक के परिजनों को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे सिविल लाइन थाना और प्रभारी विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि शिवम नाम के युवक ने पुलिस को इस बात की सूचना दी जिस पर मौके पर जाकर शव को नीचे उतार कर फोरेंसिक टीम ने परीक्षण किया। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। प्रथम दृष्टया घटना आत्महत्या की लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर असल घटना का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Required fields are marked *