इटावा: GRP, RPF स्टेशन अधिकारियों ने होली के पर्व को देखते हुए चलाया सघन अभियान

इटावा: GRP, RPF स्टेशन अधिकारियों ने होली के पर्व को देखते हुए चलाया सघन अभियान

इटावा में आगामी होली के त्योहार के मद्देनजर जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे स्टेशन प्रबंधन ने इटावा रेलवे जंक्शन सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों और उनके सामान की चेकिंग की गई। साथ ही संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की गई। चेकिंग के दौरान बड़ी संख्या में बिना टिकट यात्रियों को भी पकड़ा गया।

आगामी होली की पर्व को लेकर आरपीएफ, राजकीय पुलिस रेलवे, स्टेशन अधीक्षक की संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म रेलवे स्टेशन परिसर व यात्री ट्रेनों के अंदर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी के चलते कई यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को भी पकड़ा गया। साथ ही ट्रेनों के अंदर चेकिंग के दौरान पुलिस बल द्वारा यात्रियों को सतर्क रहने के लिये जागरूक किया गया।

अनजान व्यक्ति से न लें सामान

रेलवे यात्रियों से जीआरपी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को अराजक तत्वों से सावधान रहने और जहर खुरानी से बचने और किसी अनजान व्यक्ति द्वारा खाने पीने की चीजें की चीजें लेने के आग्रह स्वीकार न करने और ऐसे व्यक्तियों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के नजर आने पर तुरंत पुलिस को या डायल 112 पर सूचित करने के लिये जागरूक किया।


 qvickm
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *