बीते कुछ सालों से टीम इंडिया के पेस अटैक का अहम हिस्सा रहे एक गेंदबाज की लवस्टोरी बड़ी फिल्मी है. दरअसल, ये गेंदबाज अपने पड़ोसी के प्यार में पड़ा और फिर उसी को हमसफर बना लिया. लेकिन, गेंदबाज को अपनी पत्नी के कारण ही फेसबुक से तौबा करनी पड़ी थी. इसके पीछे की कहानी बड़ी दिलचस्प है.
पत्नी कुछ कहे और उसकी नाफरमानी हो. तो ये कितना भारी पड़ सकता है. इसका सबसे उदाहरण है एक भारतीय तेज गेंदबाज. जिसे पत्नी से एक बात छुपाने का बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था और उसका फेसबुक अकाउंट ही हैक हो गया था. इसके बाद इस खिलाड़ी की कभी अपना फेसबुक अकाउंट खोलने की हिम्मत नहीं हुई
अब आप भी सोच रहे होंगे कि ये खिलाड़ी कौन था, जिसका फेसबुक अकाउंट पत्नी ने हैक कर लिया और क्यों ऐसा किया, तो इन सवालों का जवाब देने से पहले आपको खिलाड़ी का नाम बता देते हैं. ये खिलाड़ी कोई और नहीं स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार हैं और उनका फेसबुक अकाउंट हैक किया था, उनकी इंजीनियर पत्नी नुपूर नागर ने
पत्नी नुपूर नागर ने आखिर क्यों भुवनेश्वर कुमार का फेसबुक अकाउंट हैक किया था. इसकी कहानी दिलचस्प है. एक चैट शो में भुवनेश्वर कुमार ने इसकी वजह बताई थी
भुवनेश्वर कुमार ने चैट शो में कहा था, नुपूर ने एक दिन मुझसे मेरे फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड मांगा. लेकिन, मैंने बहाना बना दिया. मैंने कहा कि स्पेस देना जरूरी होता है. पत्नी नुपूर ने तब इतना ही कहा कि हां, स्पेस जरूरी होता है. लेकिन, अगले दिन पत्नी नुपूर मेरे पास आई और कहा कि ये रहा आपका फेसबुक पासवर्ड. कुछ देर तो मुझे कुछ समझ नहीं आया. फिर मेरी बत्ती जली कि मेरा अकाउंट पत्नी ने हैक कर लिया है. उस दिन के बाद से मेरी फेसबुक अकाउंट खोलने की हिम्मत ही नहीं हुई
भुवनेश्वर की पत्नी नुपूर पेशे से इंजीनियर हैं. उन्होंने नोएडा से बीटेक की डिग्री हासिल की. शायद इसी वजह से जब भुवनेश्वर ने नुपूर को अपना फेसबुक पासवर्ड नहीं दिया तो पत्नी ने अकाउंट ही हैक कर लिया. यहां उनकी इंजीनियरिंग की डिग्री काम आई.
पत्नी नुपूर ने भी एक इंटरव्यू में भुवनेश्वर कुमार की फीमेल फॉलोइंग को लेकर एक बात कही थी. उन्होंने कहा था कि जब भुवनेश्वर महिला फैंस के साथ फोटो क्लिक कराते हैं, तो उन्हें अच्छा नहीं लगता. मैंने तो एक बार भुवनेश्वर से कहा था कि वो फीमेल फैन के साथ फोटो खिंचाते वक्त इतना करीब क्यों खड़े रहते हैं. आप फीमेल फैन को थोड़ा दूर खड़ा होने के लिए नहीं कह सकते. इस पर भुवी मुझसे बार-बार यही कहते हैं कि अगर कोई फीमेल फैन पास आकर ही खड़ी हो जाए तो मैं कैसा मना करूं
एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली इंजीनियर नूपुर भी मेरठ की ही रहने वाली हैं. वो भुवनेश्वर कुमार की पड़ोसी थी. दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते थे. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली और फिर दोनों ने 2017 में शादी कर ली. दोनों की एक बेटी भी है.
33 साल के भुवनेश्वर कुमार फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में हुई टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था