बिना WhatsApp खोलें पढ़ें सारे मैसेज, भेजने वाले को नहीं होगी खबर, सीखें ट्रिक

बिना WhatsApp खोलें पढ़ें सारे मैसेज, भेजने वाले को नहीं होगी खबर, सीखें ट्रिक

आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप ऐप पर मिलने वाला पूरा मैसेज पढ़ सकेंगे. खास बात यह है कि आपने मैसेज पढ़ लिया है इसकी जानकारी मैसेज भेजने वाले को नहीं होगी. हालांकि, आप अपने वॉट्सऐप मैसेज को नोटिफिकेशन पैनल में पढ़ सकते हैं, लेकिन यह लंबे मैसेज को पूरा नहीं दिखाता है.

WhatsApp सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है. इसे दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है. आमतौर पर लोग इसका इस्तेमाल मैसेजिंग या फिर कॉलिंग के लिए करते हैं. हालांकि, इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों के पास जानकारी है, जिसके चलते लोग इन फीचर्स का फायदा नहीं उठा पाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी मदद से आप बिना वॉट्सऐप ओपन करे, ऐप पर मिलने वाला पूरा मैसेज पढ़ सकेंगे. खास बात यह है कि मैसेज भेजने वाले को भी इस बात की खबर नहीं होगी कि आपने उसका मैसेज पढ़ लिया है.

बता दें कि आप अपने वॉट्सऐप मैसेज को नोटिफिकेशन पैनल में पढ़ सकते हैं, लेकिन यह लंबे मैसेज को पूरा नहीं दिखाता है, लेकिन इस ट्रिक के जरिए आप बिना ऐप ओपन करे आराम से फुल मैसेज पढ़ सकते हैं, तो चलिए वॉट्सऐप के इस सीक्रेट ट्रिक के बारे में विस्तार से बताते हैं.

यह ट्रिक बेहद आसान है और इसे सेटअप करने में सिर्फ एक मिनट लगता है, जो लोग विजेट का उपयोग करना जानते हैं, वे आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले एंड्रॉयड फोन यूजर स्मार्टफोन को होमपर लॉन्ग प्रेस करें. इसके बाद अजेट पर टैप करें. अब आपको सारे विजेट्स नजर आ जाएंगे. अब आप उस वक्त तक नीचे स्क्रॉल करते रहें, जब तक वॉट्सऐप विजेट न दिखे.

वॉट्सऐप विजेट दिखने पर उसे टैप करें और यह आपके फोन के होमपेज पर आ जाएगा. अब विजेट पर लॉन्ग प्रेस करें और इसे राइट साइड पर लाकर क्लीन स्क्रीन पर ड्रॉप करें. इसके बाद डन पर क्लिक कर दें. अब विजेट पर लॉन्ग प्रेस करें और उसे टॉप पर ले आएं. अब आपको विजेट को एक्सटेंड करने का ऑप्शन मिलेगा. यह फुल स्क्रीन में एक्सटेंड हो जाएगा और इसके बाद आप फुल मैसेज आसानी से पढ़ सकेंगे.

गौरतलब है कि इस ट्रिक को सेट करने के बाद आपको चैट आपको ठीक वैसी ही दिखाई देगी जैसे की ऐप में होती है. हालांकि, मैसेज पढ़ते वक्त उस उस पर टाइप न करें. अगर टाइप करेंगे तो वॉट्सऐप ओपन हो जाएगी और सामने वाले को पता चल जाएगी की आपने मैसेज पढ़ लिया है.


 ygm7cm
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *