उमेश पाल हत्याकांड के बाद CM योगी ने विधानसभा में ऐलान किया था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। इसके बाद पुलिस और प्रशासन एक्शन में दिख रहा है। पहले एक शूटर और अतीक अहमद के बेटे के ड्राइवर अरबाज को मुठभेड़ में ढेर किया। इसके बाद अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के चकिया स्थित मकान को बुधवार को बुलडोजर से ढहा दिया। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) आज फिर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए तैयार है। चकिया में ही अतीक के बेहद खास का मकान फिर मिट्टी में मिलाया जाएगा। चकिया में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
3 बुलडोजर ने 5 घंटे में जमींदोज किया 3 करोड़ का मकान
बुधवार सुबह माफिया अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के दो मंजिला मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर से गिरा दिया। 200 वर्ग गज में बने इस आलीशान मकान की कीमत 3 करोड़ रुपए थी। अतीक अहमद का मकान 2020 में जब ढहाया गया था, तब जफर ने ही उसके परिवार को यहां पनाह दी थी। शाइस्ता परवीन अपने बेटों को लेकर इसी मकान में रहा करती थीं। उमेश पाल हत्याकांड के दिन शूटरों ने इसी मकान में पनाह ली और बाद में अलग-अलग फरार हो गए।
ऑपरेशन नेस्तनाबूद के तहत अतीक को लग चुकी है 1500 करोड़ की चोट
योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद को अब तक 1500 करोड़ रुपए की आर्थिक चोट पहुंचाई है। अब उमेश पाल हत्याकांड में 13 शूटर्स ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया है, CM योगी का मैसेज साफ है। योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अखिलेश यादव को दो टूक जवाब दिया है। कहा- माफिया को सपा ने पोषित करने का काम किया है, लेकिन हमारी सरकार उसे मिट्टी में मिलाने का काम करेगी।
अब PDA उमेश पाल शूटआउट कांड में शामिल सभी शूटर्स, उनके मददगारों की संपत्तियों की लिस्ट तैयार की है। PDA में इस पर दिन-रात काम हो रहा है। अब PDA शूटर्स के एक घर और संपत्तियों को मिट्टी में मिलाने का काम करने जा रही है। आज चकिया एरिया में होने जा रही कार्रवाई भी इसी कड़ी का हिस्सा है।
प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक बदमाश का एनकाउंटर किया है। बदमाश का नाम अरबाज है। मुठभेड़ सोमवार दोपहर धूमनगंज में नेहरू पार्क के पास हुई। पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद से अरबाज नेहरू पार्क इलाके में छिपा था। उसने थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्या पर गोली चलाई। राजेश के हाथ गोली लगी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। अरबाज के सीने और पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल अरबाज को स्वरूपरानी नेहरू (SRN) अस्पताल भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, घायल थाना प्रभारी राजेश का इलाज चल रहा है
अतीक अहमद को एनकाउंटर का डर, SC में अर्जी
यूपी सरकार ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार सुबह माफिया अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के प्रयागराज स्थित घर को बुलडोजर से गिराया गया। इसी घर में अतीक का परिवार किराए पर रहता था। जफर के घर से तलवार, पिस्टल और राइफल भी मिली है।
धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया मोहल्ले में जफर के दो मंजिला मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर लगाकर गिराया। इस घर की मार्केट वैल्यू करीब 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। अतीक का मकान जब जब्त किया गया था तो जफर ने ही उसके परिवार को यहां पनाह दी थी
प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड...योगी बोले- माफिया को मिट्टी में मिला देंगे
सीएम योगी ने सदन में कहा, हम माफियाओं के खिलाफ हैं, उन्हें मिट्टी में मिला देंगे। हम किसी भी माफिया को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सपा ने ही अतीक अहमद को प्रश्रय दिया है। अपराधी को सांसद बनाओ फिर तमाशा करो। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा माफियाओं की पोषक है। राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद दोषी है, उसे सपा ने विधायक बनाकर प्रश्रय दिया