नई दिल्ली: नागपुर और दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया का बैंड बजाने के बाद टीम इंडिया से इंदौर में भी इसी की उम्मीद थी. लेकिन, हुआ ठीक इसका उलट. भारतीय टीम इंदौर टेस्ट में पहले बैटिंग करते हुए महज 109 रन पर ढेर हो गई. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया स्पिन गेंदबाजों ने इतनी धारदार गेंदबाजी की कि टीम इंडिया एक-एक रन के लिए मोहताज हो गई. भारतीय टीम 33.2 ओवर ही खेल पाई. विराट कोहली (22) टॉप स्कोरर रहे. उनके बाद सबसे अधिक रन शुभमन गिल(21) के बल्ले से निकले.
शुभमन गिल को इंदौर टेस्ट में केएल राहुल के स्थान पर प्लेइंग-XI में मौका मिला था. गिल ने रोहित शर्मा के साथ शुरुआत भी अच्छी की थी. लेकिन, वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 21 रन ही आउट हो गए. उनके लिए तो नुकसान दोहरा रहा. एक तो गिल का बल्ला नहीं बोला..दूसरा वो रन लेने के चक्कर में लहूलुहान हो गए. इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही. ये चोट शुभमन गिल को रन आउट से बचने के लिए डाइव लगाने के दौरान लगी. इस कोशिश में उनका पेट छिल गया. इस वजह से खून भी बहने लगा था.
शुभमन गिल के चोटिल होने का वाकया 7वें ओवर का है. मिचेल स्टार्क के इस ओवर में 1 रन लेने के चक्कर में गिल ने डाइव लगाई. इसी दौरान उनका पेट जमीन से रगड़ खा गया और कई जगह उन्हें खरोंच आ गई. इसके बाद फीजियो को भी मैदान में आना पड़ा. इसके अगले ओवर में ही गिल की पारी का अंत हो गया. उन्हें मैथ्यू कुहनेमन ने अपना शिकार बनाया. मैथ्यू ने अपने दूसरे टेस्ट में ही पांच विकेट लेने का कारनामा किया. इससे पहले, उन्होंने दिल्ली टेस्ट में 2 विकेट लिए थे. उनके अलावा नाथन लायन ने भी 3 विकेट झटके.