नई दिल्ली: चीनी ब्रांड Xiaomi का नया फोन Xiaomi 13 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. इसके साथ ही कंपनी Xiaomi 12 Pro 5G की कीमत में कटौती की भी घोषणा कर दी है. इसे कंपनी ने पिछले साल पेश किया था. कंपनी ने Xiaomi 12 Pro 5G की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की है. इसकी अलावा HDFC बैंक से कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को कंपनी 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है.
Xiaomi India के CMO अनुज शर्मा ने आज घोषणा करते हुए कहा कि कंपनी Xiaomi 12 Pro 5G की कीमत में 10,000 रुपये की कमी कर रही है. यह बदलाव 1 मार्च से प्रभावी होगा और इस बदलाव के साथ डिवाइस का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट 52,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 56,999 रुपये कि कीमत पर उपलब्ध होगा.
कीमत में कटौती के अलावा शर्मा ने Xiaomi 12 Pro 5G स्मार्टफोन की खरीद पर कई विशेष ऑफर्स की भी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि शाओमी इंडिया HDFC बैंक कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है. इससे Xiaomi 12 Pro 5G के 8GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत 49,999 रुपये और 12GB वैरिएंट की प्रभावी कीमत 53,999 रुपये हो जाएगी.
Xiaomi 12 Pro 5G के फीचर्स
Xiaomi 12 Pro 5G में 2K रिजोलूशन वाला 6.73-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स और स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और HDR10 + और डॉल्बी विजन सपोर्ट मिलता है .Xiaomi 12 Pro 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है, जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है.
32MP का सेल्फी कैमरा
कैमरे की बात करें, तो यह 50MP वाइड-एंगल लेंस + 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस + 50MP टेलीफोटो लेंस के साथ आता है. फोन में सोल्फी और वीडियोग्राफी के लिए आगे की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन में 120W हाइपरचार्ज टेक्नोलॉजी की सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी मिलती है