गाजियाबाद में होंडा सिटी पर लटककर स्टंटबाजी, 14 हजार के 2 चालान काटे

गाजियाबाद में होंडा सिटी पर लटककर स्टंटबाजी, 14 हजार के 2 चालान काटे

गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में होंडा सिटी सवार लड़कों ने रोड पर खूब हुड़दंग मचाया। रूफ टॉप से बाहर निकलकर और खिड़कियों पर लटककर हूटिंग की और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाई। स्टंटबाजी की 2 वीडियो सामने आने पर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने दोनों गाड़ियों का 14 हजार रुपए का ऑनलाइन चालान काटकर घर भेज दिया है।

एक ब्लैक, दूसरी वाइट होंडा सिटी दिखी

एक होंडा सिटी व्हाइट और दूसरी ब्लैक कलर की थी। इनके रूफ टॉप से तीन-तीन लड़के बाहर निकले हुए थे और कुछ लड़के खिड़कियों पर लटके हुए थे। ये खतरनाक तरीके से ड्राइविंग कर रहे थे, जिसकी वजह से पीछे चल रहे वाहन चालक खुद को असहज महसूस कर रहे थे। एक व्यक्ति ने इनकी स्टंटबाजी की वीडियो बना ली और वायरल कर दी।

वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही पुलिस एक्शन

इसके बाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई। दोनों वीडियो की जांच कराई गई तो पता चला कि ये एरिया साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया का है। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने दोनों गाड़ियों का 7-7 हजार रुपए का ऑनलाइन चालान काट दिया है।

थार के बोनट पर बैठकर बनवाई रील

सोशल मीडिया में स्टंटबाजी की कुछ और वीडियो सामने आई हैं। इसमें एक युवक चलती थार के बोनट पर बैठा हुआ है। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर 27 फरवरी को अपलोड हुआ है, जो लोनी-पावी सादकपुर रोड पर पैसेफिक मॉल के आसपास का बताया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने इस वीडियो का भी संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।


 eakqem
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *